Bollywood: Bollywood का खानदान यानि कि Saleem Khan का परिवार बरसों से Bollywood में एक्टिव हैं। Saleem Khan से शुरू हुआ Bollywood का सफर अब उनकी तीसरी पीढ़ी तक पहुंच चुका है। Salman Khan के पिता Saleem Khan बॉलीवुड के मशहूर राइटर रहे हैं। जिन्होंने कई सारी हिट मूवीज दी हैं। वहीं,हिट लेखक और हिट एक्टर्स से भरपूर ये फैमिली धन संपत्ति के मामले में भी किसी से कम नहीं है। यदि आप इस परिवार की कुल प्रॉपर्टी के बारे में जानेंगे तो सुनकर चौंक जाएंगे। लेकिन हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि Salman Khan अपने दोनों भाइयों की कुल आय पर अकेले ही भारी पड़ते हैं। वहीं, पिता Saleem Khan भी इस मामले में सबसे आगे हैं।
pic: social media
एक्टर Salman Khan, Khan family के नाम पर दर्ज प्रॉपर्टी के लगभग पचास फीसदी के अकेले के मालिक रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार Salman Khan की networth 2 हजार करोड़ रूपये है। और कई सारी मीडिया रिपोर्ट्स भी ये बताती हैं की यदि सही सही आंकलन करें तो उनकी संपत्ति 2916 करोड़ रूपये है। इस रिपोर्ट के अनुसार पूरे खान परिवार की मिली जुली नेटवर्थ तकरीबन 5259 करोड़ रुपए है। जिसमें से यदि Salman Khan के नाम दर्ज हिस्सा निकालकर कर कैलकुलेट कर लिया जाए तो वो 5259 करोड़ रूपये होता है।
pic: social media
अपने दोनों सगे भाइयों पर भारी पड़ रहे Salman
इसके अलावा Salman Khan के परिवार के अन्य सदस्यों की यदि बात करें तो Salman Khan के दोनों भाई Arbaj Khan और Sohail Khan नेटवर्थ के मामले में उनसे बहुत पीछे हैं। रिपोर्ट के अनुसार दोनों की संपति को मिलाकर उनकी नेटवर्थ तकरीबन 9 सौ करोड़ रूपये होती है। साथ ही इसमें एक्टर अरबाज खान की नेटवर्थ 500 करोड़ रूपये और सोहेल खान की नेटवर्थ 333 करोड़ रुपए है। वहीं पिता सलीम खान भी दोनों से कई आगे हैं। उनकी नेटवर्थ 1000 करोड़ रुपए है। जो हेलन, सलमा खान और उनकी बच्चों में बच्चों में बराबर से डिवाइड हैं।
pic: social media