ये है पंजाब की मान सरकार..घाटे वाले बिजली बोर्ड को मुनाफ़े में ला दिया

TOP स्टोरी पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब में फिलहाल बिजली महंगी नहीं होगी। ये कहना है कि पंजाब सरकार के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ का। राज्य में बिजली महंगी क्यों नहीं होगी..उसकी वजह भी जान लीजिए। बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि पंजाब की सरकार ने बिजली बोर्ड को नुकसान से निकालकर लाभ में लाकर खड़ा किया है।

वहीं बिजली के क्षेत्र में कई तरह के सुधार भी अब किए जा रहे हैं ताकि लोगों को अच्छी सेवाएं बिना किसी रुकावट के मिल सके। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने 2022 के चुनावों में सत्ता हासिल करने के बाद 3 महीने के अंदर अंदर पंजाब के लोगों को अपने वादे के अनुसार मुफ्त बिजली देनी शुरू कर दी थी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार में अपनी सेहत व शिक्षा लोगों को बढ़िया तरह से मुहैया करवाने के वादे को भी पूरा कर रही है।

उन्होंने कहा कि सेहत सुविधाओं में भी मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में क्रांति लाई जा रही है तथा सभी सरकारी अस्पतालों में हर तरह की सुविधा लोगों को दिलाने के लिए करोड़ों रुपए की मशीनरी भेजी जा रही है। तथा स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को भर्ती करके लोगों को अच्छी सेहत सहूलियतें भी दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में प्रस्ताव पास करके गवर्नर को भेजा गया है, ताकि 4200 करोड़ रूपये जो मेडिकल शिक्षा व आर डी एफ का फंड केंद्र सरकार के पास रहता है उसको जल्दी दिया जा सके, पर केंद्र सरकार द्वारा इस फंड को न भेजने के कारण पंजाब के विकास व तरक्की में रुकावट आ रही है।

हरभजन सिंह ईटीओ का मानना है कि केंद्र सरकार पंजाब सरकार के साथ भेदभाव करके पंजाब की तर्रकि व विकास को रोकने की कोशिश कर रही है। आर डी एफ का केंद्र सरकार से फंड आ जाने के बाद पंजाब में बड़े स्तर पर तेजी आ सकेगी।

Read: CM Bhagwant Maan-Punjab Government-Punjab News-Latest News Punjab-Top News Punjab-Khabrimedia-Top News Delhi-Ncr