CM Bhagwant Mann News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि ये लोकतंत्र बचाने का चुनाव है। हरियाणा के कैथल के पूंडरी में शनिवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने इंडिया गठबंधन (India Alliance) के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा (Public Meeting) की। इसके बाद सीएम मान ने सीवन के मुख्य मार्ग में रोड शो किया। इस दौरान आप व कांग्रेस के नेता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ेः 4 जून का इंतजार कीजिए..तस्वीर शीशे की तरह साफ हो जाएगी: CM भगवंत मान
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
रैली को संबोधित करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि यह चुनाव देश को बचाने का चुनाव है। यदि इस चुनाव में भी बीजेपी जीत गई तो हमारी आने वाली नस्ल का भविष्य खराब हो जाएगा। इसलिए जनता लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को जिताने का काम करें।
उन्होंने कहा कि अब नारा चल रहा है 25 मई बीजेपी गई। पंजाब सीएम मान ने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र (Electoral Democracy) को बचाने का चुनाव है। कहा कि जब बीजेपी हारने लगती है तो गड़बड़ करने लगती है।
देश की रक्षा के लिए सरहदों पर खड़े हरियाणा-पंजाब के युवा
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि बीजेपी को पता होना चाहिए कि देश की जनता की संख्या 140 करोड़ से अधिक है। वह अहंकार में आ चुके हैं। देश को आजादी इतनी आसानी ने नहीं मिली। इसके लिए देश के हजारों बुजुर्गों ने कुर्बानियां दी है। इसमें भगत सिंह जैसे क्रांतिकारी जवान भी शामिल थे। सीएम मान ने कहा कि आज भी देश की आजादी की रक्षा करने और देश बचाने के लिए पंजाब व हरियाणा के युवा काफी संख्या में सरहदों पर खड़े हैं।
ये भी पढ़ेः झाड़ू से पूरा देश साफ होगा: CM भगवंत मान
बीजेपी के लिए 150 पार करना मुश्किल
बीजेपी (BJP) वालों का पता चल गया है कि पहले 4 राउंड में पता चल गया है। 400 पार नहीं अब 150 पार करना भी मुश्किल है। कहा कि पंजाब के लोगों के लिए आप की सरकार ने काफी काम किए हैं। यहां पर बिजली का बिल जीरो आता है। एक महीने में 300 यूनिट बिजली फ्री (Electricity Free) दी जा रही है। यह बिजली का बिल 2 महीने में आता है, ऐसे में लोगों को 600 यूनिट तक बिजली फ्री मिलती है।