Job

Job छोड़कर बिज़नेस करने वालों को हर महीने 25 हज़ार देगी ये सरकार

Trending दिल्ली NCR
Spread the love

बिजनेस करने के लिए Job छोड़ने वालों को ये सरकार देगी हर महीने 25 हजार

Startup Initiative: अगर आप भी जॉब ( Job) छोड़कर कोई अपना स्टार्टअप (Startup) शुरू करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि बिजनेस करने के लिए बड़ा जोखिम उठाना पड़ता है, और यह जोखिम और भी ज्यादा बढ़ जाता है जब आप एक अच्छी खासी नौकरी को छोड़कर अपना खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो। ऐसे लोगों के लिए देश में एक राज्य ऐसा है जहां नौकरी छोड़कर स्टार्टअप शुरू करने वाले युवाओं की सहायता के लिए सरकार एक खास ऑफर लाई है। इसमें कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) उन युवाओं को हर महीने 25000 रुपये की आर्थिक सहायता करेगी जो जॉब छोड़कर अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ेंः Elon Musk पैदल चलने के हर घंटे दे रहे 4 हजार रुपये, जॉब के लिए रखा Open ऑफर

Pic Social media

आपको बता दें कि बेंगलुरु (Bangalore) में मनीकंट्रोल स्टार्टअप कॉन्क्लेव (Startup Conclave) में कर्नाटक के आईटी-बीटी मंत्री प्रियांक खड़गे ने बताया कि हम जल्द ही एक एन्टप्रिन्योर प्रोग्राम शुरू करने जा रहे हैं, जो शायद देश में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम होगा। इस प्रोग्राम के तहत अगर कोई व्यक्ति स्टार्टअप के लिए अपनी नौकरी छोड़ता है, तो हम उसे एक साल के लिए 25,000 रुपये प्रति माह का वजीफा देंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जानिए कर्नाटक सरकार की इस योजना को

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने 2024-25 के बजट में युवा इनोवेटर्स और एन्टरप्रिन्योर के लिए राजीव गांधी उद्यमिता कार्यक्रम (RGEP) का ऐलान किया था। IT-BT विभाग के मुताबिक, RGEP को विज्ञान या इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले युवा उद्यमियों के लिए डिज़ाइन किया गया है। उन्हें K-tech इनोवेशन हब से गाइडेंस के साथ-साथ 12 महीने के लिए 25,000 रुपये का मासिक वजीफा भी दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः देश का 1200 बेड वाला सबसे ऊंचा Hospital, एयरलिफ्ट के लिए छत पर बन रहा हेलीपैड
25000 रुपये की रकम काफी कम है। इसको लेकर मंत्री प्रियंक खड़गे ने कहा कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए यह एक छोटी राशि है, लेकिन कम से कम हम यह सुनिश्चित करेंगे कि घरेलू खर्चों का ध्यान रखा जाए। खड़गे ने कर्नाटक सरकार के एलिवेट कार्यक्रम की कामयाबी पर बात करते हुए इसे स्टार्टअप्स के लिए सबसे पसंदीदा योजना बताया है। खड़गे ने कहा कि अगर स्टार्टअप कर्नाटक सरकार के साथ रजिस्टर्ड हैं और उन्होंने एलिवेट कार्यक्रम में हिस्सा लिया है और जीता हासिल की है, तो कर्नाटक सरकार उनकी पहली ग्राहक होगी।

देश का स्टार्टअप हब है बेंगलुरु

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु देश का स्टार्टअप हब माना जाता है। यहां 11 हजार से ज्यादा स्टार्टअप हैं। देश के कई बड़े स्टार्टअप की शुरुआत बेंगलुरु में हुआ। आज भी इनका मुख्य ऑफिस बेंगलुरु में ही है। इनमें Flipkart, Swiggy, Zepto, Rapido, PhonePe, CRED, Practo, Groww आदि प्रमुख हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक की GDP में लगभग 25% का योगदान टेक सेक्टर का है। कर्नाटक के आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के मुताबिक, इस राज्य में 5500 से अधिक आईटी/आईटीईएस कंपनियां हैं। इनमें 750 मल्टी नेशनल कंपनियां हैं।