Noida-ग्रेटर नोएडा के लोगों को जाम से मिलेगी राहत, यहां बनेगा नया एक्सप्रेस-वे
Noida Authority: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे (Greater Noida Expressway) पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा बढ़ने के कारण आए दिन भीषण जाम लग जाता है। इस वजह से आम लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। ट्रैफिक जाम न केवल समय की बर्बादी करता है बल्कि इससे उत्पन्न हो रहा कार्बन उत्सर्जन वायु प्रदूषण (Air Pollution) के लिए भी बहुत हानिकारक है, आने वाले समय में इन समस्याओं के और ज्यादा बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। जो पर्यावरण के लिए गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है।
ये भी पढे़ंः Noida-Greater Noida: आटा, तेल, घी खाने वाले खबर जरूर पढ़ें…
एक्सप्रेस वे की वेकल्पित व्यवस्था
इन्हीं चुनौतियों को हल करने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग की योजना बनाई गई है, जिसका उद्देश्य ट्रैफिक के दबाव को कम करना और सुगम यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करना है। इस योजना के तहत ओखला बैराज (Okhla Barrage) से हिंडन यमुना दोआब होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे तक एक नया एक्सप्रेस-वे बनाने की योजना प्रस्तावित है। यह एक्सप्रेस-वे सिक्स लेन एलिवेटेड या 8 लेन ऑन ग्राउंड के रूप में बनाया जाएगा, जिससे ट्रैफिक सुगमता और प्रदूषण कम करने में सहायता मिलेगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
राष्ट्रीय राज्य मार्ग का दर्जा
इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने 18 सितंबर को यूपी सरकार के लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का प्रस्ताव भेजा है। एक बार इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा प्राप्त हो जाने पर परियोजना को धरातल पर उतारने की दिशा में आगे की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। इसके बाद निर्माण कार्य की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ेंः UP: Lakhimpur Kheri में आया नया मेहमान..देखिए वीडियो
विकास में आएगी और तेजी
यह नया एक्सप्रेस-वे न केवल ट्रैफिक को कम करेगा बल्कि इससे क्षेत्र की विकास को नई रफ्तार मिल सकेगी। यह परियोजना भविष्य में यातायात की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। नोएडा और ग्रेटर नौएडा और दिल्ली में रहने वाले लोगों को इससे यातायात में हो रही समस्याओं से राहत मिलेगी और क्षेत्र का आर्थिक व सामाजिक विकास और तेजी से हो सकेगा।