Greater Noida West का ये बिल्डर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की एक सोसायटी से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की सोसायटी गौर सिटी 2 (Gaur City 2) सेक्टर 16 सी में स्थित रेडिकोन वेदांतम सोसायटी (Radicon Vedantam Society) में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बता दें कि सोसायटी की मार्केट के ऊपर बिल्डर द्वारा स्टूडियो अपार्टमेंट का निर्माण काम करवाया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान सेटरिंग की लकड़ी का बड़ा हिस्सा अचानक टूटकर मार्केट में गिर गया। हालांकि राहत की बात यह थी कि इस दौरान वहां कोई नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Delhi: कनॉट प्लेस से गुरुग्राम सिर्फ़ 7 मिनट में..यक़ीन नहीं तो ख़बर पढ़िए

Pic Social media


निर्माण कार्य में लापरवाही कर रहा बिल्डर

नेफोमा अध्यक्ष (President at Nefo) अन्नू खान ने कहा कि वेदांतम बिल्डर द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही की जा रही है। यहां सेफ्टी नेट नहीं लगाया गया है ना ही मार्केट के ऊपरी हिस्से पर बैरिकेडिंग की गई है। जिसके कारण से सेटरिंग का एक बहुत बड़ा लकड़ी का सांचा नीचे मार्केट में जा गिरा। गनीमत यह रही कि उस समय जैसा की मार्केट ऑनर्स ने बताया कि भीड़भाड़ कम थी दुकाने खुल ही रही थी और एक आदमी उस समय वहां से निकल रहा था। उसके गुजरने के बाद ही अचानक लकड़ी नीचे आ गिरी। आरोप है कि यह निर्माण सेफ्टी नॉर्म्स को बिल्कुल ताक पर रखकर किया जा रहा है। वहीं जब इस संबंध में बिल्डर का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

Pic Social media

घटना से डर गए हैं लोग

इस घटना के बाद सोसाइटी में रहने वाले लोग बहुत डरे हुए हैं। इस घटना से क्योंकि सोसाइटी निवासी और बच्चे महिलाएं कोई भी मार्केट में सामान लेने के लिए जाता है इस तरह की लापरवाही से किसी की भी गंभीर चोट आ सकती है या जान भी जा सकती थी। नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने एक्स पर अधिकारियों को अवगत कराते हुए लिखा है कि बिल्डर द्वारा सेफ्टी नॉर्म्स का पालन नहीं किया जा रहा है ऐसे में कोई भी घटना हो सकती इसको संज्ञान में लेकर कार्यवाही की मांग की है।