Vastu Tips: हर व्यक्ति की यही चाहत होती है कि उसके पास पर्याप्त पैसा हो, उसका पूरा जीवन चैन, सुकून और सुख, शांति से व्यतीत हो। इसके लिए लोग कड़ी मेहनत भी खूब करते हैं। लेकिन अक्सर आपने भी देखा होगा कि कुछ लोग चाहे कितनी भी मेहनत कर लें, उन्हें सफलता हासिल नहीं होती है। वास्तु के जानकारों की मानें तो घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा के कारण व्यक्ति को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी अहम चीजों के बारे में जिक्र किया गया है जो यदि घर में मौजूद हो तो नकारात्मक ऊर्जा आती है और एक बाद एक समस्याएं बनी रहती हैं।
ऐसे में जानिए कि कौन कौन सी वो चीजें हैं जो आपको घर में नहीं रखना चाहिए वरना पैसों से जुड़ी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
pic: social media
पुराने खराब मोबाइल फोन या इलेक्ट्रिक आइटम्स
घर में यदि खराब फोन, चार्जर, केबल, बल्ब आदि चीजें नहीं रखनी चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है और परिवार के लोगों को आर्थिक समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है
खराब लॉक
घर में कभी भी पुराने ताले को नहीं रखना चाहिए। मान्यता अनुसार इससे परिवार में खटपट बढ़ सकती है। इसलिए खराब तालों को या तो तुरंत हटाएं या ठीक कराएं।
यह भी पढ़ें: Kharmas 2023: जानें खरमास कबसे लग रहा है, क्या है इसका विधि विधान
पुराने न्यूजपेपर
घर में पुराने अखबार भी एकत्रित करके कभी नहीं रखने चाहिए। क्योंकि ये नकारात्मकता की वजह बनते हैं। ज्यादा पुराना न्यूजपेपर एकत्रित किए हैं तो उन्हें कबाड़ी को बेंच दें।
पुरानी घड़ी
मान्यता अनुसार बंद घड़ी व्यक्ति के मार्ग को रोक देती है और इससे व्यक्ति कि सफलता रुक जाती है। इसलिए घर में रखी पुरानी बंद घड़ी नकारात्मकता का प्रतीक है।
स्टोर में रखे पुराने आइटम्स
जिन चीजों की जरूरत नहीं होती है लोग उसे फेंकने के बजाय स्टोर रूम में रखते जाते हैं। लेकिन माना जाता है कि ऐसी चीजों से मां लक्ष्मी जी क्रोधित हो जाती हैं। जिसकी वजह से आर्थिक समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं।