Horror Movies: न केवल रोमांटिक और सस्पेंस बल्कि हॉरर मूवीज (Horror Movies) को भी देखना लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे ही आज हम OTT Platform Netflix पर अवलेबल उन हॉरर मूवीज के बारे में बताएंगें, जो कि बिल्कुल रियल घटनाओं में भी आधारित हैं. वहीं, इन फिल्म्स की तो IMDb ने रेटिंग भी अच्छी खासी की है. जिन्होनें देख रखी है, उन दर्शकों का ये भी कहना है कि अकेले न ही देखें तो बेहतर होगा. ऐसे में आप भी Horror Movies देखने पसंद करते हैं तो आपको ये पांच Horror मूवीज जरूर देखनी चाहिए:
Best Horror Movies में ये नाम हैं शामिल
इस लिस्ट में फर्स्ट नंबर पर है ईयर 2013 में आई मूवी जिसका नाम है ” The Conjuring”, ये मूवी अपने समय की ब्लॉकबस्टर हिट मूवी में से एक थी. इस मूवी में फिल्माए गए सारे सीन एकदम रियल लगेंगें. वहीं ये फिल्म IMDb में 7.5 की रेटिंग रखती है. जानकर हैरानी होगी कि ये फिल्म एड और लॉरिन वॉरेन के रियल लाइफ इन्वेस्टीगेशन पर आधारित है. जब गूगल में आप इसके बारे में डिटेल में पढ़ेंगे तो इसे देखने को मजबूर तो हो ही जाएंगें.
pic: social media
इस फिल्म को मिली है 7/10 IMDb रेटिंग
वर्ष 2017 में आई मूवी वेरोनिका लिस्ट में सेकंड नंबर में आती है. वेरोनिका भी रियल बेस्ड स्टोरी है. इसे आप OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स में जाकर देख सकते हैं. फिल्म का स्क्रीनप्ले बेहद ही कमाल का है. रेटिंग की बात करें तो IMDb पर इसे 10 में से 7 रेटिंग मिली है. इसे भी बेहद डरावनी मूवी में से एक माना गया है जो कि रियल स्टोरी पर बेस्ड है.
pic: social media
इस मूवी की कहानी भी दिमाग को पूरी तरह घुमा देने वाली है
वर्ष 2005 में आई मूवी The Exorcism Of Emily Rose को भी हॉरर मूवीज में से एक में ही गिना जाता है. इस मूवी का नरेशन काफी ज्यादा डरा देने वाला है. इसे देख के डरना तो तय ही है. ऐसे में कोशिश करें कि अकेले देखने के बजाय किसी के साथ देखें तो अच्छा ही होगा.
pic: social media
रियल बेस्ड स्टोरी पर आधारित इस फिल्म को भी जरूर देखें
अब बात करते हैं इस लिस्ट में मौजूद एंटी दो मूवीज के बारे में तो चौथे नंबर पर “The Haunting In Connecticut” है. इस मूवी के पोस्टर को देखकर ही समझ जायेंगें कि ये कितनी डरावनी होगी. बताया जाता है कि ये मूवी स्नेकडकर परिवार के द्वारा महसूस की गई उन चीजों पर आधारित है, जिसके बारे में काफी बार प्रकाशित किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें: Tappsee Pannu: शादी के अटकलों के बीच ये क्या बोल पड़ीं तापसी, “कई मेढ़कों को किस करने के बाद मिला राजकुमार”
pic: social media
आखिरी में आती है ये सस्पेंस थ्रिलर हॉरर
लिस्ट में आखिरी नंबर पर साल 2017 में आई फिल्म द रिचुअल है. अंत तक आप यही सोचते रह जायेंगें कि कब ये सिचुएशन आख़िरकार खत्म होगी. अगर आपको हॉरर मूवीज देखना बेहद पसंद है तो इन पांच मूवीज को देखना न भूलें.
pic: social media