Punjab के इन शहरों ने किया नाम रौशन..केंद्र से मिलेगा पेयजल सर्वेक्षण अवार्ड

पंजाब

Punjab News: पंजाब के इन शहरों ने नाम रौशन किया। अब केंद्र से पेयजल सर्वेक्षण अवार्ड (Drinking Water Survey Award) मिलेगा। विकास कार्यों के साथ ही लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाने को लेकर मिलने वाली शाबाशी के मामले में नगर निगम (Municipal Council) की लिस्ट में एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। जिसके अनुसार लुधियाना को केंद्र सरकार (Central Government) से पेयजल सर्वेक्षण अवार्ड मिलेगा।
ये भी पढ़ेः लुधियाना में 25 फरवरी से 19 नए मोहल्ला क्लीनिक खुलेंगे: 5वें फेज में CM मान कर रहे 100 क्लीनिकों का उद्घाटन

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शहरी विकास मंत्रालय द्वारा लुधियाना सहित पंजाब के तीन शहरों को नेशनल लेवल सिटी (National Level City) की कैटेगरी में यह अवार्ड देने के लिए चुना गया है, जिनमें जालंधर व मोहाली भी शामिल हैं।

यह अवार्ड 5 मार्च को दिल्ली में होने वाले समारोह के दौरान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु (Draupadi Murmu) द्वारा संबंधित नगर निगम (Municipal Council) या राज्य सरकार के अफसरों को दिया जाएगा।

जानिए कौन-सा पैटर्न अपनाया गया?

यह सर्वेक्षण अटल मिशन (Atal Mission) के अनुसार करवाया गया है, जिसमें देश भर के 500 शहरों को शामिल किया गया था। इस दौरान मुख्य रूप से केंद्र सरकार द्वारा जारी फंड को खर्च करते हुए वाटर सप्लाई की कवरेज बढ़ाने को लेकर चेकिंग की गई है। जिसके लिए केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई। टीमों द्वारा सेल्फ असेसमेंट करने के साथ पब्लिक से सुविधाएं मिलने से लेकर पानी-सीवरेज सिस्टम (Water-Sewerage System) से जुड़ी शिकायतों के समाधान को लेकर फीडबैक भी लिया गया है।