ये हैं दिल्ली की सबसे ऊंची इमारतें, जानें क्या है इनकी खासियत

Life Style Trending
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

दिल्ली सहित एनसीआर में कई सारी मंत्रमुग्ध कर देने वाली बिल्डिंग हैं। ये इमारतें बेहद ऊंची ऊंची हैं, जिन्हें एक बार देखने से मन नहीं भरता है। ऐसे में आज हम आपको इन्हीं बिल्डिंग्स के बारे में खास बातें बताएंगे।

दिल्ली एनसीआर में ये ऊंची दिखने वाली इमारत हाल ही में “रहेजा रेवंता” नाम की बिल्डिंग है। इस बिल्डिंग की हाइट 643 फीट है। वहीं, इस इमारत में 61 के करीब मंजिलें हैं। इस बिल्डिंग में आपको 2 बीएचके से लेकर के 6 बीएचके कॉन्डोमिनियम और पेंटहाउस के शेप में हाई राइज सूर्या टावर या लो लाइज तापस टाउनहाउस के विकल्प मिल जाएंगे। ये इमारत दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम सेक्टर 78 में स्थित है।

Pic: Social Media

दिल्ली एनसीआर में ऊंची इमारत आपको “नोवा ईस्ट” भी मिलेगी। इस बिल्डिंग की हाइट 180 मीटर है, वहीं इसमें कुल 44मंजिल हैं। इस बिल्डिंग में 1,394 पार्किंग क्षेत्र है और एलिवेटर भी है। ये इमारत आपको दिल्ली एनसीआर के नोएडा सेक्टर 94 में देखने को मिलेगी।

Pic: Social Media

दिल्ली एनसीआर में सबसे बड़ी इमारत आपको विक्ट्री वैली टावर ए भी मिलेगी। इस बिल्डिंग की हाइट 178 मीटर है। वहीं, इस इमारत में 51 के करीब मंजिलें हैं। इस इमारत में विश्व स्तरीय अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। जैसे कि थीम गार्डेन , टेनिस कोर्ट, थिएटर प्लाजा , फिटनेस सेंटर , स्विमिंग पूल , क्रिकेट मैदान आदि शामिल हैं। ये सारी बिल्डिंग दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम सेक्टर 67 में स्थित है।

यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे ख़तरनाक बीच देख लीजिए..जाने से पहले सोच लें

Pic: Social Media

दिल्ली एनसीआर की सबसे बड़ी बिल्डिंग “एम3एम लट्टीट्यूड” है। इस इमारत की हाइट 174 मीटर है, और इस इमारत में 42 के करीब बिल्डिंग हैं। ये इमारत दिल्ली एनसीआर की मौजूद आलीशान इमारत में से एक है। ये इमारत दिल्ली के एनसीआर के गुरुग्राम सेक्टर 65 में स्थित है।

Pic: Social Media

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi