जॉब के लिए बेस्ट हैं ये सर्वश्रेष्ठ कंपनियां, इस्तीफे का भूलकर भी नहीं आता ख्याल

TOP स्टोरी Trending एजुकेशन
Spread the love

बढ़ी हुई आबादी के चलते जहां फिलहाल हर जगह नौकरी की मारामारी चल रही है,वहीं आज भी कुछ प्राइवेट कंपनियां ऐसी हैं, जहां पर नौकरी मिलना किसी सपने से कम नहीं है। इन कंपनियों में लोगों को बेहतरीन सैलरी पैकेज मिलता है। इसी के साथ जॉब सिक्योरिटी भी मिलती है।
वहीं इन कंपनियों में जॉब करना एक न एक यूथ करना ही चाहता है। साथ ही ये भी मान्यता है कि यहां का वर्क एनवायरनमेंट भी बहुत अच्छा है। ऐसे में जानिए कि ये कौन कौन सी कंपनियां है।

अमेजन ( Amazon)

Flipkart की तरह Amazon भी ई कॉमर्स कंपनी है। इस कंपनी के फिलहाल हजारों के तादात में कर्मचारी हैं। Amazon का कार्यालय हैदराबाद, एशिया, पैसिफिक रीजन में सबसे ज्यादा हैं। वहीं बेगलुरू, हैदराबाद और चेन्नई में इसके मुख्य कार्यालय हैं। अभी फिलहाल ये इंजीनियरिग, ऑपरेशन और सपोर्ट में नए लोगों को लगातार रख रही है।

फ्लिपकार्ट ( Flipkart)

ई कॉमर्स कंपनी Flipkart आजकल के यूथ के बीच काफी ज्यादा फेमस है। मौजूदा इस कंपनी में भी भारी तादात में लोग जॉब कर रहे हैं। इसके मुख्य कार्यालय नई दिल्ली, बेगलुरु और बेंगलुरु में स्थित है। कंपनी में आए दिन एजुकेशन डिपार्टमेंट, प्रोडक्ट मैनेजमेंट में जॉब निकलती रहती है।

ओयो ( Oyo)

होटल में कमरे दिलाने वाली Oyo तीसरे नंबर पर आती है। इस कंपनी के काफी सारे ब्रांचेस हैं और काफी सारे कर्मचारी हैं। बेंगलुरु, गुरुग्राम, नई दिल्ली में इसके काफी सारे कार्यालय हैं। वहीं OYo कम्पनी आए दिन ऑपरेशनल, बिजनस डिपार्टमेंट और सेल्स में लोगों को जॉब प्रोवाइड करती है।

वन 97 कम्युनिकेशन

पेटीएम चलाने वाली कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन इस लिस्ट में शामिल है। इस कंपनी के फिलहाल पूरे देश में हजारों की तादात में कर्मचारी है। नई दिल्ली, मुंबई, नोएडा में इसके कार्यालय हैं। वहीं ये इंजीनियरिंग , सेल्स और आईटी में लोगों को रख रही है।

यह भी पढ़ें: Educational System: 2400 स्टूडेंट्स और मात्र 2 शिक्षक, क्या इस तरह बढ़ेगा इंडिया?

स्विगी( Swiggy)

खाने को होम या फिर ऑफिस में डिलीवरी करने वाली कंपनी Swiggy के देशभर में भारी तादात में कर्मचारी हैं। ये कंपनी तकरीबन 70 से भी अधिक शहरों में काम कर रही है। फिलहाल ये बिजनेस, ऑपरेशन और सेल्स में लोगों को हायर करती रहती है।

उबर

एप बेस्ड कैब सेवा देने वाली कंपनी उबर इस लिस्ट में शामिल है। उबर के पास फिलहाल काफी सारे एम्प्लॉय हैं। वहीं ये ऑपरेशन,इंजीनियरिंग व बिजली डेवलपमेंट में लोगों की तलाश करती रहती है। कंपनी के मुख्य कार्यालय बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई में है।