Jalandhar

Jalandhar में चाक-चौबंद होगी सुरक्षा..’बॉबी’ पर स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा का जिम्मा

पंजाब
Spread the love

Jalandhar में स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए पुलिस ने कमर कस ली है।

Jalandhar: जालंधर में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की सुरक्षा (Security) के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत से पहले ही पुलिस (Police) ने कार्यक्रम स्थल के आसपास की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जालंधर महानगर स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित होगा। इस राज्य स्तरीय समारोह की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस के डॉग स्क्वायड में तैनात लैब्राडोर नस्ल के 5 साल के बॉबी (Bobby) पर है।
ये भी पढ़ेः मनीष सिसोदिया की जमानत पर CM Maan का रिएक्शन..लिखा सत्य की जीत

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि 5 साल के बॉबी (Bobby) ने 9 महीने तक स्पेशल ट्रेनिंग (Special Training) ली है। बॉबी अभी भी ड्यूटी पर तैनात है। बॉबी न सिर्फ परिचितों को सूंघकर पहचानता है, बल्कि दुश्मनों की गंध सूंघकर भी सूचित करता है। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) समारोह से पहले बॉबी को स्टेडियम में तैनात किया गया है। वहीं पुलिस सभी की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।

वहीं इस मामले में डॉग स्क्वायड विशेषज्ञ एएसआई बलदेव राज (ASI Baldev Raj) ने बताया कि लैब्राडोर नस्ल के इस डॉग को जन्म के कुछ दिनों के बाद ही पुलिस लाइन में लाया गया था। इस डॉग के पालन-पोषण के साथ इसके साथ पारिवारिक रिश्ता भी बनाया। पुलिस लाइन में ही इस कुत्ते का नामकरण हुआ।

‘बॉबी’ को दी गई है विशेष ट्रेनिंग

पुलिस लाइन में बॉबी के रहने को अलग कमरा रखा गया है, जहां उसके लिए कूलर भी लगा हुआ है। एएसआई बलदेव राज ने बताया कि बदलते मौसम में बॉबी को कमरे में रखने के लिए तापमान संतुलित किया भी जाता है। ड्यूटी पर जाने से पहले कूलर को बंद किया जाता है।

ये भी पढ़ेः Manu Bhaker: CM Maan से मिलीं ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर

उन्होंने बताया कि बॉबी के 5 महीने के होते ही उसकी विशेष ट्रेनिंग (Special Training) शुरू हो गई थी। एएसआई बलदेव राज ने बताया कि डॉग स्क्वायड में शामिल होने के बाद सबसे पहले हाउस स्मेलर (पारिवारिक सदस्यों को सूंघने) की ट्रेनिंग दी जाती है।

VIP कार्यक्रम में लगाई जाती है ‘बॉबी’ की ड्यूटी

बॉबी (Bobby) के सूंघने की क्षमता कम न हो, इसके लिए बॉबी के लिए बाकायदा डाइट प्लान बनाया जाता है। डाइट में दूध, अंडा, रोटी, बिना हड्डी वाला मांस और सर्दियों में चिकन सूप आदि शामिल किया जाता है। उन्होंने कहा कि अब तक जितने भी VIP कार्यक्रम होते हैं, वहां बॉबी की ड्यूटी भी लगाई जाती है।