कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
Water Supply in Delhi: दिल्ली वालों को अगले 2 दिनों तक पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। 2 दिनों तक वजीराबाद में पानी पाइप लाइन का मरम्मत होने की वजह से दक्षिण दिल्ली के कई इलाक़ो में 4 और 5 अक्टूबर को पानी की आपूर्ति ठप रहेगी। जिसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से दिल्ली जल बोर्ड ने दी।
दिल्ली जल बोर्ड ने इन इलाक़ो में रह रहे लोगों से अपील करी की वो पहले ही पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर कर के रख ले ताकि पानी की समस्या इन दिनों न हो।डीजेबी ने ये भी बताया है कि जरूरत पड़ने पर डीजेबी दोनों दिन वाटर टैंकरों से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी
दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, साउथ दिल्ली के कालकाजी, ओखला, लाजपत नगर, महारानी बाग, ईस्ट ऑफ कैलाश खिजराबाद, भारत नगर, जुलेना, ईश्वर नगर, जाकिर बाग जुलेना डीडीए फ्लैट्स, ग्राम माचीगढ़, सुखदेव विहार, सुखदेव विहार डीडीए फ्लैट्स, जोगाबाई, जाकिर नगर, जाकिर नगर एक्सटेंशन, बाटला हाउस, बाटला हाउस एक्सटेंशन, ग्राम ओखला, नूर नगर, शाहीन बाग इत्यादि इलाक़ो में 4 और 5 को पानी की आपूर्ति बंद रहेगी तो वहीं
वहीं 4 अक्टूबर को कालिंदी कॉलोनी, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, ईश्वर नगर, सुखदेव विहार, जाकिर नगर और आसपास के इलाकों में शाम को पानी की आपूर्ति नहीं होगी।
दिल्ली जल बोर्ड ने मरम्मत की वजह से पानी की आपूर्ति न होने की स्थिति में लोगों से इमरजेंसी होने पर इन नंबरों पर कॉल करने को कहा है ताकि जहां पानी नहीं रहे वहां टैंकर तत्काल पहुँच सके।
ओखला 011-26388976
ग्रेटर कैलाश 011-29234746, 29234747
गिरि नगर- 011-26473720, 26449877
दिल्ली जल बोर्ड जल सदन-011-29819035, 29824550, 29810350 ,