पंजाब में ज़मीन के इंतकाल के लिए नहीं खाने होंगे धक्के.. 6 जनवरी को लगेगा स्पेशल कैंप

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब से खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पंजाब (Punjab) के जो लोगों किसी कारण से अपनी प्रॉपर्टी (Property) का इंतकाल नहीं करवा पाए हैं, अब उन्हें इसके लिए परेशानी का सामना नहीं करना पडे़गा। पंजाब की मान सरकार (Mann Sarkar) लोगों की सुविधा के लिए 6 जनवरी यानी शनिवार को छुट्‌टी वाले दिन पूरे राज्य में राजस्व विभाग (Revenue Department) के दफ्तरों में स्पेशल कैंप (Special Camp) लगाने जा रही है। जहां पर मौके पर ही अधिकारी इंतकाल करके लोगों को देंगे।
ये भी पढ़ेंः Punjab:CM मान के निर्देश पर नागरिक सेवाएं पारदर्शी बनाने की कवायद

Pic Social Media

वहीं, अगर कोई मुलाजिम या अधिकारी लोगों की सुनवाई ठीक से नहीं करता है तो लोग व्हाट्सएप पर उसकी शिकायत विभाग को कर सकते हैं। राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा ने लोगों को इस विशेष कैंप का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

काम में ढील करने वालों पर होगी कार्रवाई

जिंपा ने आगे बताया कि वह लंबित इंतकालों के निपटारे के काम पर लगातार नजर बनाए हुए हैं, जिससे यह काम समयबद्ध ढंग से पूरा किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को इस काम में किसी भी तरह की कोताही न बरतने की सलाह दी है। लोगों के जायज कामकाज में किसी भी तरह की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ बनती कार्यवाही की जाएगी।

ऐसे सीधे सरकार तक पहुंचाए अपनी शिकायत

राजस्व विभाग में अगर किसी भी स्तर पर लोगों को काम करवाने में कोई समस्या आती है तो इस बाबत सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 8184900002 जारी किया हुआ है। जिस पर लिखित शिकायत व्हाट्सएप की जा सकती है। एनआरआई अपनी लिखित शिकायत 9464100168 नंबर पर भेज सकते हैं। इसी तरह 43 प्रशासनिक सेवाएं पहले ही लोगों के घरों में ही मुहैया की जा रही हैं। राजस्व विभाग के सभी कामकाज को भी सुचारु किया जा रहा है, जिससे लोगों को संपत्ति संबंधी किसी भी तरह के झगड़ों का सामना न करना पड़े।

जानिए क्या होता है इंतकाल

जमीन की रजिस्ट्री के बाद रिकॉर्ड में खरीदार का नाम दर्ज करना ही इंतकाल होता है। इंतकाल के बाद संबंधित जमीन को पहले वाला मालिक दूसरी जगह नहीं बेच सकता। जब रजिस्ट्री होती है तो तहसील में यह देखा जाता है कि जमीन किसके नाम है। जब तक इंतकाल नहीं होगा, तब तक जमीन बेचने वाले के ही नाम रहती है।