Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों अच्छी धूप लोगों को ठंड से राहत दिला रही है, इसी बीच मौसम को लेकर नया अपडेट सामने आया है, आपको बता दें कि देश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है तो वहीं वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) की वजह से कई राज्यों में बारिश होने के आसार है। दिल्ली-एनसीआर में आज दिनभर कोहरा छाया रह सकता है, जिसके कारण ठंडी में इजाफा हो सकता है। बता दें कि यह सिलसिला आने वाले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में 20 फरवरी को बारिश हो सकती है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Farmers Protest : नोएडा से दिल्ली, कहां-कहां है जाम? पढ़ लीजिए
राजधानी दिल्ली में आज सुबह के समय हल्का कोहरा तो दिन के समय तेज धूप रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक 19 फरवरी तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। वहीं अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का आसार है। दिल्ली में 15 से 19 फरवरी तक सुबह के समय धुंध छाई रहेगी, लेकिन दिन में धूप खुलेगी। इसके साथ ही 20 फरवरी को दिल्ली में बारिश होने के आसार है।
स्काईमेट के मुताबिक, पहाड़ों पर 17 फरवरी से मौसम में बड़ा बदलाव हो सकता है। बारिश और बर्फबारी का लंबा दौर शुरू होगा। इसका असर दिल्ली समेत उत्तर भारत में भी देखने को मिलेगा। दिल्ली में ठंडी हवाएं चलेंगी। जिसके कारण से मौसम अभी आरामदायक बना रहेगा और सर्दियां कुछ और समय तक पड़ेगी। पहाड़ों पर देर से बर्फबारी शुरू हुई है, इसी कारण सर्दियां बनी हुई है। न्यूनतम तापमान अभी भी 10 डिग्री से कम बना हुआ है। सुबह और शाम के समय अच्छी-खासी ठंड पड़ रही है।