मचेगा हाहाकार! दिल्ली-NCR की इन कॉलोनियों पर चलेगा बुलडोज़र

दिल्ली
Spread the love

Delhi News: राजधानी दिल्ली में बनी कई अवैध कॉलोनियों पर दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने बुलडोज़र चला दिया है, सरकार ने इन कॉलोनियों के कई घरों को चिन्हित भी कर लिया है। आपको बता दें कि जिला नगर योजनाकार इनफोर्समेंट- दो (DTP) ने सुल्तानपुर (Sultanpur) इलाके में कई जगहों पर पांच अवैध कालोनियों में तोड़फोड़ की। यह कॉलोनियां करीब 55 एकड़ में थी। कालोनियों पर हो रही तोड़फोड़ का स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल साथ होने के कारण उनके विरोध का ज्यादा असर नहीं हुआ। कॉलोनियों में एक मंजिला, दो मंजिला के निर्माणाधीन करीब 46 मकानों को जेसीबी (JCB) ने धराशाही कर दिया। इसके अलावा 12 प्लॉटों पर बनाई जा रही चारदीवारी और 72 प्लॉटों पर भरी जा रही डीपीसी पर भी जेसीबी चलाई गई। इसके साथ ही सड़क कनेक्शन को भी तोड़ दिया गया।
ये भी पढ़ेंः 8 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं यूपी के CM योगी..वजह जान लीजिये

Pic Social media

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा..कबाड़ी वालों से सावधान..बड़ी चोरी पकड़ी गई
यह अवैध कॉलोनियां सुल्तानपुर बर्ड सेंचूरी के सामने की हैं, जबकि नियमों के अनुसार इसके आसपास किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है। इसी के कारण प्रशासन ने मकानों पर बुलडोजर चला दिया है। इस बुलडोजर ऐक्शन में कई घरों को जमींदोज किया जा चुका है। साथ ही कई बाउंड्री भी ध्वस्त कर दी गईं।

करीब 50 निर्माणधीन मकानों पर चला पीला पंजा

सुल्तानपुर इलाके में प्रशासन द्वारा लगभग 50 निर्माणाधीन घरों पर बुलडोडर चलाया गया है। इस दौरान 70 से ज्यादा प्लॉट पर चहारदीवारी भी बनाई जा रही थी जिसपर बुलडोजर चलाकर उसे धराशायी कर दिया गया है। साथ ही वहां बनी सड़क को भी प्रशासन ने खत्म कर दिया है, जिससे वहां का कनेक्शन कट गया है।

55 एकड़ में काटी जा रही थी कॉलोनी

सुल्तानपुर इलाके में लगभग 55 एकड़ में कॉलोनियां बन रही थीं। इसकी जानकारी मिलने के बाद डीटीपी (DTP) सुल्तानपुर इलाके में बुलडोजर लेकर पहुंच गया। वहां हो रहे सभी अवैध निर्माण को जमींदोज करते हुए करीब 50 से ज्यादा घरों, चहारदीवारी और सड़कों को तोड़ दिया गया है। इस दौरान वहां प्रशासन को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। हालांकि, सबकुछ बिना किसी रोकटोक के हुआ।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi