Congress-JJP में होगा गठबंधन!
Congress-JJP: हरियाणा में विधानसभा के लिए 1 महीने बाद होने वाले चुनाव (Election) के लिए सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है। इस बीच जननायक जनता पार्टी (JJP) नेता और हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने साफ कर दिया है कि वो BJP के साथ नहीं जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन (India Alliance) में शामिल होने को लेकर भी खुलकर बात की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि पिछली बार भी हम किंग मेकर थे और हमारी चाबी ने विधानसभा (Assembly) का ताला खोला था। आने वाले दिनों में भी JJP प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक पार्टी होगी।
ये भी पढ़ेः Haryana Election: क्या हरियाणा चुनाव में Vinesh फोगाट को टिकट देगी कांग्रेस?
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि NDA से अलग होने पर दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा, ‘पहलवानों के आंदोलन और किसान आंदोलन हुए। मैंने अपना स्टैंड कभी NDA से अलग नहीं किया। लेकिन, अगर एनडीए में सम्मान नहीं मिला तो आने वाले समय में कौन विश्वास दिलाएगा। छोटे से एक स्वार्थ के लिए वर्षों के याराने गए, अच्छा हुआ ए दोस्त कुछ नकली चेहरे पहचाने गए।’
दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने अपने पुराने बयान में कहा कि ‘दरवाजे अभी बंद नहीं हुए हैं’ पर कहा, ‘मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि मैं दोबारा बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा।’ क्या इंडिया गठबंधन के साथ जाएंगे, इस सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा, ‘देखते हैं। अगर हमारे पास संख्या हुई और हां, अगर हमारी पार्टी को प्राथमिकता से लिया जाता है तो क्यों नहीं। जरूर साथ जाएंगे।’
क्या हरियाणा के लोग दोबारा देंगे JJP का साथ?
साल 2019 के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में 10 सीटें जीतने वाली JJP 2024 के लोकसभा चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाई। तो क्या हरियाणा के लोग दोबारा JJP और दुष्यंत चौटाला का साथ देंगे, इस सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा, ‘जो होना था हो गया। जो गुस्सा था वो निकल गया। एक हरियाणवी में कहावत है कि अपने को मारे तो छाया में गेरे, यानी अपना जो होता है उसको मार के भी छाया में रखकर आते हैं ताकि उसको धूप न लगे।’
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर मेरी कोई गलती है और मैं माफी मांग रहा हूं तो क्या हरियाणा के 2 करोड़ वोटर हमेशा अपने मन ये एक बात को रखे रहेंगे। लोग मजबूती से हमें गले लगाएंगे।’
ये भी पढ़ेः Haryana Election: क्या चुनाव में AAP-JJP का होगा गठबंधन?
दुष्यंत चौटाला ने क्या-क्या कहा?
चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए तारीख की घोषणा कर दी है और इसके अनुसार राज्य में सभी 90 सीटों पर 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगा। इस बीच बीजेपी और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने चुनाव आयोग को चिट्ठी भेजकर छुट्टियों और बिश्नोई समाज के धार्मिक कार्यक्रम का हवाला देकर चुनाव की तारीख बदलने की मांग की है।
लेकिन, अभी तक चुनाव आयोग ने कोई फैसला नहीं किया है और मंगलवार को इस पर ऐलान कर सकता है। BJP-INLD ने छुट्टियों का हवाला देकर चुनाव की तारीख बदलने की अपील की है और कहा है कि छुटि्टयों के दौरान चुनाव हुए तो वोटिंग प्रतिशत पर असर पड़ सकता है।
बता दें कि 28 सितंबर को शनिवार और 29 सितंबर को रविवार है। 1 अक्टूबर को वोटिंग की वजह से छुट्टी होगी, जबकि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और 3 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती की छुट्टी रहेगी।