Noida की इस सोसायटी में 6 घंटे बिजली गुल..लोगों ने जमकर काटा बवाल

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है। इसी गर्मी में बिजली कटौती लोगों को बहुत परेशान कर रही है। नोएडा में बिजली कटौती (Power cuts) से हाहाकार मचा हुआ है। लोगों की बिजली कटौती से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। इस भयंकर गर्मी में भी नोएडा के 20 से अधिक सेक्टरों में लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। इसके चलते सेक्टर 56 के लोगों ने आरडब्ल्यूए टीम (RWA Team) के साथ सेक्टर-11 स्थित एसडीओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है। बिना कटौती के बिजली सप्लाई के बाद ही लोग शांत हुए हैं।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की इस सोसायटी में बच्चों की जान से खिलवाड़!

Pic Social Media

5 से 6 बार कटती है बिजली

शहर का बिजली निगम राजस्व के मामले में प्रदेश में अव्वल है। वहीं, शहर को नो-ट्रिपिंग जोन (No-tripping zones) और नो-पावर कट जोन का भी दर्जा मिला है। सेक्टर 73 महादेव अपार्टमेंट में लोगों को 4 से 6 घंटे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। सोसायटी निवासी आरपी सिंह ने जानकारी दी कि शिकायत करने के बाद भी अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। सेक्टर 122 निवासी एडवोकेट भवर सिंह भाटी ने कहा कि गर्मी के तापमान के साथ ही बिजली कटौती बढ़ती जा रही है। सेक्टर 45 सदरपुर कॉलोनी निवासी नितिन शर्मा ने कहा कि दिन में पांच से छह बार बिजली कटौती हो रही है।

ये भी पढ़ेंः Noida के इस बिल्डर की संपत्ती कुर्क करने का आदेश जारी..निवेशकों में हड़कंप

एसडीओ से मिला आश्वासन

सेक्टर 56 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष संजय मावी ने जानकारी दी कि बिजली आने-जाने का कोई निश्चित समय नहीं है। बढ़ती बिजली कटौती को लेकर सेक्टर के लोगों ने सेक्टर-11 एसडीओ कार्यालय का घेराव किया। घेराव करने पर एसडीओ ने आश्वासन दिया है कि अब कम से कम बिजली की कटौती होगी। आश्वासन मिलने के बाद ही सभी लोग वापस लौटे।