Greater Noida से दिल्ली जाने वाले लोगों को यहां मिल सकता है लंबा जाम
Delhi News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से राजधानी दिल्ली जाने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि दिल्ली के सरिता विहार फ्लाईओवर (Sarita Vihar Flyover) पर आश्रम-बदरपुर लेन पर एक्सपेंशन ज्वाइंट (Expansion Joint) बदलने का काम पूरा हो गया है। पीडब्ल्यूडी (PWD) अब बदरपुर-आश्रम लेन पर जल्द ही काम शुरू करने की तैयारी में है। दिल्ली (Delhi) में प्रदूषण के बढ़े स्तर को देखते हुए फिलहाल तीसरे और चौथे चरण का काम शुरू करने को लेकर फैसला नहीं हो पाया है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ये वीडियो देख लीजिए..आपका भी खून खौल जाएगा!
ट्रैफिक विभाग के अनुसार काम अगले सप्ताह से शुरू हो सकता है। सरिता विहार फ्लाईओवर (Sarita Vihar Flyover) के दोनों लेन पर पीडब्ल्यूडी को एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलना है। काम चार चरणों में पूरा होगा। पहले 15-15 दिन के 2 चरणों में रिपेयर का काम आश्रम से बदरपुर जाने वाली लेन पर 3 अक्टूबर को शुरू हुआ था, जो अब पूरा हो गया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जानिए कब से शुरू होगा काम
1 नवंबर से तीसरे चरण का काम बदरपुर-आश्रम लेन (Badarpur-Ashram Lane) पर शुरू होना था। लेकिन राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण शुक्रवार को तीसरे चरण का काम शुरू नहीं हो पाया। हालांकि इसे लेकर बैठक हो रही है। यातायात विभाग के मुताबिक काम अगले सप्ताह से काम शुरू किया जा सकता है।
यातायात सुचारू रखने के लिए फ्लाईओवर के शुरू और खत्म होने पर कट बनाया गया है। सरिता विहार फ्लाईओवर एनसीआर के नोएडा और फरीदाबाद क्षेत्रों को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली और बदरपुर से कनेक्ट करता है। इस पर काम शुरू होने पर नोएडा और फरीदाबाद से आने वाले वाहन चालकों को पीक टाइम में जाम का झाम का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ेंः HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक में अकाउंट रखने वाले ये खबर जरूर पढ़ें
बदले जाएंगे 7 एक्सपेंशन ज्वाइंट
आपको बता दें कि सरिता विहार फ्लाईओवर का निर्माण दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने साल 2001 में कराया था। पीडब्ल्यूडी की तरफ से कराए जा रहे रिपेयर के काम के तहत फ्लाईओवर के 7 एक्सपेंशन ज्वाइंट बदले जाएंगे।
बेयरिंग और सतह की रिपेयर भी होगी। रिपेयर का काम पिछले 2 साल से पेडिंग है, जिसे अप्रैल 2022 में तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने मंजूरी दी थी। फ्लाईओवर की मरम्मत का काम इससे पहले मई, जून और जुलाई, अगस्त में निर्धारित किया गया था। तब से इसे कई बार कैंसिल कर दिया है।
साल 2024 के मई में लोकसभा चुनाव के कारण टाला गया तो वहीं जून में ट्रैफिक पुलिस से अनुमति नहीं मिली। जुलाई में एडवाइजरी जारी की गई तो कांवड़ यात्रा के चलते तब काम शुरू नहीं हो सका। वर्षा से सरिता विहार अंडरपास में पानी भर जाता है, ऐसे में अगस्त में मानसून के चलते भी काम शुरू नहीं हो पाया था।