Punjab News: पंजाब में नौकरियों की बहार लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पंजाब सरकार (Punjab Government) ने युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिए विभिन्न विभागों में खाली पड़े 318 से पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इस दौरान स्थानीय निकाय विभाग में सीनियर सहायक कम इंस्पेक्टर पद (ग्रुप बी) के 62 पदों व विभिन्न विभागों में क्लर्क के 256 पदों पर भर्ती होगी। यह भर्ती ग्रुप सी में रहेगी। सरकार (Government) की कोशिश है कि इस प्रक्रिया को जल्दी पूरा किया जाए। ताकि विभागों में मुलाजिमों की कमी को पूरा किया जा सकें। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पंजाब की मान सरकार ने किसानों के लिए बढ़ाए हाथ..शंभू-खनौरी बॉर्डर पर SSF के वाहन-एंबुलेंस तैनात
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
पंजाब सरकार (Punjab Government) ने युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिए विभिन्न विभागों में खाली पड़े 318 से पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इस दौरान स्थानीय निकाय विभाग में सीनियर सहायक कम इंस्पेक्टर पद (ग्रुप बी) के 62 पदों व विभिन्न विभागों में क्लर्क के 256 पदों पर भर्ती होगी। यह भर्ती ग्रुप सी में रहेगी। सरकार की कोशिश है कि इस प्रक्रिया को जल्दी पूरा किया जाए। ताकि विभागों में मुलाजिमों की कमी को पूरा किया जा सकें।
आवेदन की प्रक्रिया 29 फरवरी से शुरू
पंजाब सरकार (Punjab Government) की तरह से भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता रखने का दावा किया जा रहा है। परीक्षा सबॉर्डिनेट सर्विस बोर्ड के माध्यम से आयोजित की जाएगी। बोर्ड ही आवेदन से लेकर इंटरव्यू तक की सारी प्रक्रिया पूरी करेगा। सरकार नोडल एजेंसी के रूप में काम करेगी, साथ ही सारी चीजों की मॉनिटरिंग की जाएगी।
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन (Application) की प्रक्रिया 29 फरवरी से शुरू होंगी। परीक्षा के लिए सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। युवाओं को वेबसाइट पर जाकर सारी डिटेल भरनी होगी।
परीक्षा का समय 2 घंटे 30 मिनट का रहेगा
इस संबंधी सारा शेड्यूल आज जारी किए जाने की उम्मीद है। अधिकारियों के मुताबिक परीक्षा का सिलेबस 6 हिस्सों में बांटा होता है। उम्मीद है कि पहले की तरह परीक्षा MCQ ( मल्टीपल चॉइस प्रश्न) फॉर्मेट पर रहेगी। सवालों के जवाब देने के लिए OMR शीटों का प्रयोग होगा। परीक्षा का समय 2 घंटे 30 मिनट का रहेगा। वहीं आवेदन की कुछ शर्तों में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है।
अबतक 40 हजार पदों पर भर्ती हुई
पंजाब सरकार (Punjab Government) को सत्ता में आए हुए 2 साल हुए हैं। सरकार अब तक 40 हजार पदों पर युवाओं की भर्ती कर चुकी है। इन विभागों में शिक्षा विभाग, स्थानीय निकाय विभाग, राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग समेत कई विभाग शामिल है। सीएम भगवंत मान का कहना है कि हमारी कोशिश युवाओं का राज्य में ही बढ़िया नौकरियां मुहैया करवानी है, जिससे उन्हें रोजगार के लिए विदेश या अन्य राज्यों की तरफ रुख न करना पड़े। वहीं शिक्षण संस्थानों में लोगों की जरूरत के हिसाब से कोर्स शुरू किए जा रहे है।