Noida News: नोएडा के कोतवाली सेक्टर-126 क्षेत्र के सेक्टर-128 में उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी वीएन राय (VN Rai) के बंद पड़े घर में चोरी का मामला सामने आया है। 2 माह बाद सिंगापुर (Singapore) से घर लौटने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई। बीते सोमवार शाम पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को घटना में किसी करीबी पर शक है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: बाउंसर-गार्ड ने मिलकर रेजिडेंट को पीटा
उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक वीएन राय सेक्टर-128 स्थित जेपी विश टाउन (JP Wish Town) के एक फ्लैट में रहते हैं। बीते सोमवार को उन्होंने नोएडा पुलिस (Noida Police) के अधिकारियों को सूचना दी कि उनके घर से लाखों रुपये कीमत के जेवरात गायब हैं।
कोतवाली सेक्टर-126 क्षेत्र के सेक्टर-128 में उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी वीएन राय के बंद पड़े घर में चोरी का मामला सामने आया है। 2 माह बाद सिंगापुर से घर लौटने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई। सोमवार शाम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। चोरी एक बॉक्स हुआ है जिसमें लाखों के जेवरात बताए जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही मौके पर कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक दो माह से घर बंद था। पूर्व पुलिस महानिदेशक सिंगापुर बेटे के पास गए थे। रविवार को उनका नौकर फ्लैट पर आया और आज वह आए और उन्होंने लाकर चेक किया तो उसमें जेवरात का बॉक्स गायब था।
एसीपी रजनीश वर्मा (Rajneesh Verma) ने बताया कि घर में सभी सामान सुरक्षित है। लॉकर में रखे जेवरात गायब बताए जा रहे हैं। घर में किसी भी तरह का ताला या जबरन प्रवेश का कोई साक्ष्य नहीं मिला है। पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है।