नोएडा के सेक्टर 104 में मौजूद एक रेस्टोरेंट सुर्खियों में है। वजह भी जान लीजिए। इस रेस्टोरेंट में खाना वेटर नहीं बल्कि रोबोट परोसते हैं। नाम है द येलो हाउस (The Yellow House)
इस रेस्टोरेंट में 2 रोबोट हैं जो खाना पहुंचाने का काम करते हैं। दरअसल यह रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नाम की तकनीक के जरिए बनाए गए हैं। दोनों रोबोट्स डाटा कोडिंग के जरिए काम करते हैं। हर एक रोबोट में हर एक टेबल का डाटा फीड किया गया है। जैसे ही हम फोन के जरिए या फिर टैबलेट के जरिए टेबल नंबर डालते हैं, उसी इंस्ट्रक्शन के मुताबिक रोबोट टेबल तक जाकर खाना सर्व कर देते हैं।
इन रोबोट्स की सबसे खास बात यह है कि इनका मेंटेनेंस तो जीरो है। साथ ही इन्हें चार्ज करने में महज 2 से ढाई घंटे का समय लगता है। जिसके बाद ये पूरे दिन काम करते हैं। दिल्ली-एनसीआर में इस तरह का प्रयोग बेहद पसंद किया जा रहा है।
यह खासतौर पर बच्चों को काफी लुभा रहा है। सबसे खास बात ये कि रोबोट्स कॉन्टैक्टलेस तरीके से काम करते हैं जिससे कोविड प्रोटोकॉल को ऑसानी से फॉलो किया जा रहा है।
READ-The Yellow House, Khabri media, Breaking News, , Latest hindi News, News Update,