दिल्ली का शातिर ठग जिसने लूट लिया पूरा मोहल्ला..करोड़ों लेकर फ़रार

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi News: राजधानी दिल्ली से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली के बुराड़ी इलाके में करोड़ों रुपए की ठगी करके एक व्यक्ति फरार हो गया है। यहां के हरदेव नगर कॉलोनी (Hardev Nagar Colony) में एक व्यक्ति ने विश्वासघात कर दर्जनों लोगों के साथ करोड़ों की ठगी कर ली है। एक-एक व्यक्ति के लाखों रुपए लेकर लगभग 10 से 12 करोड़ रुपये की ठगी कर सुभाष भाटिया नाम का व्यक्ति घर बेचकर पूरे परिवार के साथ रातों रात गायब हो गया।
ये भी पढ़ेंः Noida: सेंट्रल स्कूल में बच्चे के एडमिशन को लेकर बड़ी और ज़रूरी ख़बर

Pic Social Media

जिन लोगों के साथ ठगी हुई है, वो सभी परेशान हो रहे हैं। वजीराबाद (Wazirabad) थाने में पीड़ित लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है लेकिन अभी तक आरोपी का कोई पता नहीं चला है। आपको बता दें कि बुराड़ी इलाके में सालों से रह रहे सुभाष भाटिया और उनकी पत्नी ने दर्जनों लोगों के साथ ठगी कर ली है और करोड़ों रुपए लेकर रातों-रात परिवार सहित गायब हो गए।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

जिन लोगों के पैसे सुभाष भाटिया (Subhash Bhatia) ने लिए थे, जब वो पैसे लेने के लिए सुभाष के घर गए तो पूरे सभी चौंक गए और पूरा मामला सामने आया। इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हर कोई सुभाष भाटिया और उसके परिवार को खोजने लगा। लेकिन, जब सुभाष भाटिया का कोई पता नहीं चला तो आखिरकार पुलिस को जानकारी दी गई।

ब्याज पर लेता था पैसे

इस मामले की जांच वजीराबाद थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने जानकारी दी कि सुभाष भाटिया अपने परिवार के साथ पिछले कई सालों से बुराड़ी इलाके के हरदेव नगर कॉलोनी की गली नंबर 2 में रहता था। शुरुआती दौर में उसने कमेटी डालनी शुरू की और ब्याज पर पैसे भी देता था। कई सालों तक लोगों के पैसे वापस किए और उन्हें ब्याज भी दिया।

ये भी पढ़ेंः Noida: Amity यूनिवर्सिटी से आई दर्दनाक़ ख़बर

पहले तो कमेटी देकर लोगों का विश्वास जीता और अब पिछले कुछ सालों से आस-पास के कई लोग और दूसरे लोग भी सुभाष भाटिया और उसके परिवार को ब्याज पर पैसे देते थे। लोगों को उम्मीद थी कि उन्हें ब्याज के साथ अच्छी रकम भी मिलेगी, जिससे वे अपनी जरूरत के काम पूरा कर सकेंगे।

आत्महत्या की सोच रहे हैं कई पीड़ित

हरदेव नगर कॉलोनी में कई लोग तो ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने जीवन भर की गाढ़ी कमाई इस परिवार को दी थी। किसी ने बेटी की शादी के लिए पैसा जुटाया था तो किसी ने घर बनवाने के लिए। कुछ लोगों ने बच्चों की पढ़ाई के लिए भी पैसे जुटाए थे। लेकिन, अब इन लोगों के लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम देकर सुभाष भाटिया और उसका परिवार फरार हो गया है।

कई लोगों के पास तो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की रसीद भी मौजूद है, लेकिन लगभग 10 दिन बीत जाने के बाद अभी भी पुलिस सुभाष भाटिया और उसके परिवार का कोई पता नहीं लगा पाई है। लोग परेशान हैं। कई लोगों की तो तबीयत भी खराब हो गई है और यहां तक की लोगों के जीवन भर की गाड़ी कमाई जब डूबती हुई दिखाई दी, तब कुछ लोग आत्महत्या तक करने की सोच रहे हैं।