जाम का टेंशन ख़त्म! दिल्ली में दौड़ेगी अमेरिका की बसें..

दिल्ली
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Delhi News: राजधानी दिल्ली में रहने वाले अक्सर ही परेशान रहते हैं। पांच मिनट का रास्ता जाम के कारण कब 50 मिनट में बदल जाता है। दिल्ली की सड़कों पर दौड़ती गाड़ियां न सिर्फ जाम लगाती है, बल्कि शहर की हवा को भी जहरीली बनाती है। दिल्ली में बढ़ रहा प्रदूषण (Pollution) लगातार चिंता का विषय बना हुआ है, जिसको कम करने के लिए शासन-प्रशासन लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में राजधानी दिल्ली (Delhi) के बढ़ते प्रदूषण को लेकर केंद्र और एनसीटी दिल्ली की सरकार चिंतित है। राजधानी में बढ़ रहे प्रदूषण में कमी लाने के लिए राजधानी में ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों (Electric Buses) को सड़कों पर उतारने की तैयारी की जा रही है। केंद्र और राज्य सरकार के इस प्रयास के तहत जल्दी ही अमेरिका (America) में बनी 10 हजार इलेक्ट्रिक बसें (E-Bus) दिल्ली की सड़कों पर दौड़ती नजर आ सकती है।

ये भी पढ़ेंः पढ़िए Delhi Metro की नीली गुड़िया की दिलचस्प कहानी

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान..दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाएं और होंगी बेहतर

भारत में इलेक्ट्रिक बसें को दिल्ली की सड़कों पर उतारने की संभावनाओं और इसमें तेजी लाने को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में भारत में अमेरिका के राजदूत (America’s Ambassador) एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) शामिल हुए इस दौरान उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि इलेक्ट्रिक बसें दुनिया को बदल सकती हैं। इलेक्ट्रिक बसें साउंडलेस, स्वच्छ हैं और वे कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम करने के हमारे प्रयासों में हमारी मदद करती हैं। इसी वजह से अमेरिकी सरकार भारतीय शहरों की सड़कों पर अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक बसें उतारने के लिए भारत सरकार के साथ काम कर रही है। अच्छी बात यह है कि एरिक गार्सेटी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इलेक्ट्रिक बस में सफरते हुए कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने कहा की मेरे लिए भारतीय इलेक्ट्रिक बस में बैठना बहुत रोमांचक था।
दिल्ली को PM ई-बस सेवा का मिलेगा बढ़ावा
कार्यक्रम में आए शिरकत कर रहे दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भी अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी की इलेक्ट्रिक बसें दुनिया बदल सकती हैं की बात का समर्थन करते हुए कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका भारत में इलेक्ट्रिक गतिशीलता के विस्तार और भुगतान सुरक्षा तंत्र के लिए संयुक्त समर्थन प्रदान करेगी। इससे PM ई-बस सेवा योजना को बढ़ावा मिलेगा। इस योजना के तहत दस हजार ई-बसों को खरीदना है। उन्होंने आगे बताया कि इलेक्ट्रिक बसें शून्य शोर के साथ शून्य कार्बन डाय ऑक्साईड उत्सर्जन करती है। इससे प्रदूषण को कम करने में आसानी होगी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi