UP Electricity: यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को बिल जमा करने की टेंशन खत्म करने के लिए सरकार (Government) काम कर रही है। जल्द ही बैंकों (Banks) में भी बिल जमा करने की सुविधा देने जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः UP में महिलाओं को CM का बड़ा तोहफ़ा..इस काम में 100% मिलेगी छूट
ये भी पढ़ेः UP के 11 जिलों में आएगी रेजिडेंशियल स्कीम..योगी सरकार ने खोज ली ज़मीन
आपको बता दें कि पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल (Ashish Kumar Goyal) की बैंक प्रतिनिधियों और निजी कंपनियों के साथ हुई बैठक में इस संबंध में सहमति बनी। विद्युत उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक सुविधा देने की कड़ी में बैंकों व अन्य कंपनियों के माध्यम से उपभोक्ताओं को बिल जमा करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
नए साल तक यह व्यवस्था शुरू
उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिजली विभाग (Electricity Department) जल्द ही बैंकों में भी बिल जमा करने की सुविधा देने जा रहा है। अधिकारियों का दावा है कि नए साल तक यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी। पावर कॉर्पोरेशन दिसंबर में बैंकों के साथ यह करार करने जा रहा है। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद बिल जमा करने के दौरान उपभोक्ताओं से बैंक किसी तरह का अतिरिक्त चार्ज नहीं लेंगे।
पॉवर कॉरपोरेशन (Power Corporation) के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इन सेवाओं का सबसे अधिक लाभ ग्रामीण उपभोक्ताओं को मिलेगा। गांवों में विभागीय कैश काउंटर काफी दूर होते हैं। इसकी वजह से उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में दिक्कत आती हैं। ग्रामीण इलाकों से कम कलेक्शन की एक बड़ी वजह यह भी है।
इन जगहों पर भी होगी सुविधा
इन दिक्कतों को दूर करने के लिए जन सुविधा केंद्र, मीटर रीडर, सस्ते गल्ले की सरकारी दुकान, पैक्स, विद्युत सखी-यूपीएसआरएलएम (UPSRLM) वेबसाइट पर इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट-डेबिट कार्ड और मोबाइल ऐप के जरिए बिजली बिल जमा करने की सुविधा दे रहा है। वहीं अब बैंकों से भी बिल जमा करने की सुविधा देने की तैयारी हो रही है।
निजी कंपनियों में राना पे, बीएलएस इंटरनेशनल, सहज, वयमटेक और तथा सरल द्वारा बिल कलेक्शन (Bill Collection) एवं जमा करने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। बैठक में स्टेट बैंक आफ इंडिया, पीएनबी, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक और एक्सिस बैंक के साथ-साथ निजी कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।