Greater Noida West की इस सोसायटी में बना स्विमिंग पूल बना रहा बीमार!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में बना स्विमिंग पूल (Swimming Pool) लोगों को बीमार बनाने का काम कर रहा है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West की ग्रीनार्क सोसाइटी (Greenark Society) में स्विमिंग पूल में नहा कर सोसाइटी के लोग बीमार पड़ रहे हैं। निवासियों ने इसकी शिकायत सोसाइटी मेंटेनेंस विभाग, प्राधिकरण और जिला प्रशासन से की है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की इस सोसायटी में पानी को लेकर बवाल

Pic Social Media

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेकजोन-4 स्थित सेवियर ग्रीनार्क (Savior Greenark) निवासियों ने जानकारी दी कि पिछले दिनों सोसाइटी में स्विमिंग पूल शुरू हो हुआ है लेकिन स्विमिंग पूल का फिल्टर काम नहीं कर रहा है। स्विमिंग फूल की साफ सफाई ठीक ढंग से नहीं हो रही है। जिसके कारण से सोसाइटी के अनेकों निवासी पूल में नहा कर बीमार पड़ रहे हैं।
सोसाइटी निवासी नवल किशोर सिंह, कृष्ण वर्मा और अन्य निवासियों ने बिल्डर और मेंटेनेंस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि स्विमिंग पुल में नहाने से उन्हें स्किन संबंधित समस्या हुई। वही एक दूसरे निवासी अनुराग सिन्हा ने बताया कि स्विमिंग पूल में नहाने से उन्हें पेट में दर्द की समस्या होने लगी है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की इस सोसायटी के फ्लैट खरीदारों का दर्द समझिए

गौतमबुद्ध नगर खेल विभाग ने मानकों के अनुरूप नहीं चल रहे स्विमिंग पूलों पर कार्यवाही की है। ग्रेनो वेस्ट के फ्यूजन होम्स, फ्रेंच अपार्टमेंट, चैरी काउंटी, व ग्रीनार्क सोसाइटी में लाइफ गार्ड न होने पर नोटिस जारी किया, वहीं अजनारा होम्स सोसायटी के पूल में अनियमियता मिलने के बाद स्विमिंग पूल बंद करा दिया गया।