Rajasthan

Rajasthan को देश का सबसे बड़ा डेयरी हब बनाएगी राज्य सरकार: CM Bhajanlal Sharma

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि किसान और पशुपालक देश के अन्नदाता और पोषणदाता हैं।

Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गौवंश का विशेष महत्व है और यह प्राचीन काल से समृद्धि का आधार रहा है। उन्होंने प्रथम रोटी गाय के लिए बनाने, बुवाई से पहले बैलों की पूजा और गोधूली वेला में विवाह की परंपराओं का जिक्र करते हुए कहा कि जहां गौ की पूजा होती है, वहां समृद्धि और संस्कारों का वास होता है। शर्मा ने यह बातें जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में श्री देवराहा बाबा गौ सेवा परिवार द्वारा आयोजित ‘गौ महाकुंभ’ वैश्विक शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने लोगों से जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगांठ जैसे अवसरों पर गौशालाओं में जाकर गाय की सेवा का संकल्प लेने का आह्वान किया।

गौ संरक्षण के लिए बड़े कदम

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि उनकी सरकार ने गोवंश, गोपालकों और किसानों के कल्याण के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। गौ संरक्षण और संवर्धन योजनाओं के लिए 2,791 करोड़ रुपये का अनुदान आवंटित किया गया है। प्रत्येक पंजीकृत गौशाला को प्रति गाय 50 रुपये प्रतिदिन और छोटे बछड़े के लिए 25 रुपये प्रतिदिन की सहायता दी जा रही है। इसके अलावा, 100 गौशालाओं को रियायती दरों पर गौ काष्ठ मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं और 341 गौशालाओं में आधारभूत सुविधाओं का निर्माण किया गया है। नंदीशाला सहभागिता योजना के तहत पंचायत स्तर पर ढांचागत विकास के लिए 62 करोड़ रुपये से अधिक की राशि आवंटित की गई है।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: अत्यधिक बारिश से अलर्ट मोड पर भजनलाल सरकार, CM ने मंत्रियों-विधायकों को फील्ड में भेजा

डेयरी हब बनाने का संकल्प

मुख्यमंत्री शर्मा ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य राजस्थान को न केवल कृषि प्रधान राज्य बनाए रखना है, बल्कि इसे देश का सबसे बड़ा डेयरी हब बनाना है। इसके लिए दुग्ध उत्पादकों को प्रति लीटर 5 रुपये का अनुदान दिया जा रहा है और दूध के लिए 864 रुपये प्रति किलो फैट की औसत कीमत सुनिश्चित की गई है। मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना के तहत 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिसमें से 468 करोड़ रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए हस्तांतरित किए जा चुके हैं।

Pic Social Media

किसानों और गोपालकों का सशक्तिकरण

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि किसान और पशुपालक देश के अन्नदाता और पोषणदाता हैं। उनकी सरकार ने किसानों को सशक्त करने के लिए किसान सम्मान निधि की राशि 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 9 हजार रुपये कर दी है। साथ ही, गोपालकों को गोपाल क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण सुविधा और 33 हजार से अधिक दुग्ध उत्पादकों के लिए 3 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया गया है। उन्होंने सभी से गौ सेवा में योगदान देने की अपील की जिससे कोई गाय भूखी न रहे और गौशालाओं को संसाधनों की कमी न झेलनी पड़े।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल का बड़ा ऐलान, हर वार्ड में लगेगा प्री-कैम्प, मिलेगा योजनाओं का सीधा लाभ

गौ आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने गौ आधारित प्रदर्शनी का दौरा किया, जहां उन्होंने गौ उत्पादों और देशी नस्ल की गायों व बैलों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जयपुर के बिचून में विकसित हो रहे गोकुल ग्राम मॉडल का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर जयपुर जिला प्रमुख रमादेवी चोपड़ा, गौ महाकुंभ के चेयरमैन डॉ. लालसिंह, और गौ संरक्षण से जुड़े कई संगठनों के प्रतिनिधि, गोपालक और आमजन मौजूद रहे।