Noida News: नोएडा में इस पॉश सोसायटी (Posh Society) के सामने की सड़क धंसी है। जिसके कारण लंबा जाम लग रहा है। नोएडा में सेक्टर-126 चौकी के सामने रैनीवेल की पाइप लाइन लीकेज (Pipeline Leakage) होने से सड़क का एक बड़ा हिस्सा करीब 7 फीट लंबा और 3 फीट गहरा हिस्सा धंस गया। सड़क धंसते ही पानी भी बाहर आने लगा। ऐसे में एक तरफ के यातायात को पूरी तरह बंद कर दिया गया। चौकी के आगे ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने बोर्ड लगा दिया है। प्राधिकरण का कहना है कि जल्द ही इसकी रिपेयरिंग (Repairing) का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा के इन सेक्टर्स में ज़मीन ख़रीदने वाले..ये ख़बर ज़रूर पढ़ें
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
आपको बता दें कि ये सड़क (Road) नोएडा के सेक्टर-125 और 126 की कई आईटी कंपनियों (IT Companies) को जोड़ती है। ऐसे में एक तरफ के यातायात को पूरी तरह बंद कर दिया गया। चौकी के आगे ट्रैफिक यातायात ने बोर्ड लगा दिया है। ताकि कोई हादसा न हो जाए। प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंचकर मुआयना कर रही है। प्राधिकरण का कहना है कि जल्द ही इसकी रिपेयरिंग का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
जानिए किस वजह से धंसी सड़क
प्राधिकरण के महाप्रबंधक जल खंड आरपी सिंह (RP Singh) ने बताया कि जिस स्थान पर सड़क धंसी है। ऐसा लग रहा है कि कई दिनों से यहां पाइप लीकेज था। जिससे पानी का रिसाव हो रहा था। जमीन कटान होने की वजह से सड़क धंस गई। और मिट्टी पाइप लाइन पर गिरी। जिससे दबाव बढ़ा और पाइप लाइन फट गई। यहां गड्ढे में पानी भर गया है। लाइन को बंद करा दिया गया है। देर रात तक मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा। वहीं सिविल विभाग सड़क बनाने का काम पूरा करेगा।
ये भी पढ़ेः Noida: करोड़ों के फ्लैट लेकिन 10 साल से रजिस्ट्री नहीं..पढ़िए हैरान करने वाली ख़बर
बहरहाल सड़क धंसने (Road Subsidence) से यहां का यातायात प्रभावित रहा। काफी देर तक स्थानीय लोगों ने ही सड़क धंसने के कारण वाहनों को दूसरे रास्ते से जाने के लिए कहा। इसके बाद यहां बोर्ड लगाकर सड़क को बंद किया गया। दरअसल ये एक तिराहा है जिस पर पीक आवर में हैवी यातायात रहता है। ऐसे में रात भर में ही सड़क और पाइप लाइन दोनों का काम किया जाएगा। जिससे सोमवार तक सड़क को क्लियर करते हुए यातायात के लिए खोला जा सके।