ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida west) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1 (Supertech Ecovillage-1) से आई तस्वीरें सोसायटी की कहानी खुद बयां कर रही है। पिलर में दरार..जगह जगह गंदगी का अंबार और चारों तरफ तार ही तार..अब देखने..कहने और सुनने को कुछ नहीं रह गया है।
ये तस्वीरें यहां के जागरूक निवासियों ने भेजी है। निवासियों का कहना है कि वो दर्जनों बार मैनेजमेंट से चीजें दुरुस्त करने की गुहार लगा चुके हैं। बावजूद इसके मैनेजमेंट ना तो सुनने और ना ही समझने को तैयार है।
आरोप है कि सोसायटी में कई ऐसे टावर हैं जहां जगह जगह शॉफ्ट खुले हुए हैं। फायर फाइटिंग के सिलेंडर सिर्फ नाम के लिए रखे हैं.. कई जगहों पर लिफ्ट है तो ठीक से काम नहीं कर रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली, एसटीपी का भी बुरा हाल है।
सोसायटी के लोग एक दशक से ज्यादा समय से परेशानी झेल रहे हैं लेकिन आरोप है कि कोई ठोस रास्ता फिलहाल निकलता नज़र नहीं आ रहा है।