इमरान की पार्टी PTI के नए चीफ़ का नाम फाइनल..जानिए कौन?

Trending इंटरनेशनल राजनीति
Spread the love

Pakistan Politics: इमरान खान पार्टी के अंदर होने वाले अध्यक्ष पद (Chairmanship) का चुनाव नहीं लडेंगे। अपनी जगह उन्होंने पीटीआई के अध्यक्ष पद के लिए बैरिस्टर गौहर खान (Barrister Gauhar Khan) को नामित किया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः पाकिस्तान ने रूस को दिया धोखा..रिपोर्ट में चौंकाने वाला ख़ुलासा

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः पाकिस्तान में नवाज की संपत्ति जब्त, बुशरा बीबी पर गिरफ्तारी की तलवार
आपको बता दें कि जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। अपनी जगह उन्होंने पीटीआई के अध्यक्ष पद के लिए बैरिस्टर गौहर खान को नामित किया है। जो आगामी आम चुनावों में पार्टी का नेतृत्व करेंगे। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता के इस बयान ने हलचल मचा दी है।

जानिए कौन हैं बैरिस्टर गौहर खान?

बैरिस्टर गौहर अली खान पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Pakhtunkhwa) प्रांत के बुनेर जिले के एक सम्मानित राजनीतिक परिवार से आते हैं। उनके पिता 2 बार प्रांतीय विधानसभा के सदस्य के रूप में चुने जा चुके हैं।

गौहर खान ने स्कूली शिक्षा और कॉलेज के बाद इंग्लैंड की वॉल्वरहैम्प्टन यूनिवर्सिटी (University of Wolverhampton) में एडमिशन लिया। यहां से उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई की। वॉल्वरहैम्प्टन यूनिवर्सिटी में उन्होंने एडवांस क्रिमिनल एविडेंस और कंपनी लॉ में पहला स्थान मिला। वो 13 पाकिस्तानी छात्रों में से एकमात्र छात्र थे जिन्होंने पहली बार फाइनल परीक्षा में काफी अच्छे ग्रेड हासिल किए थे और उन्हें बैरिस्टर एट लॉ में बुलाया गया था।

इसके बाद वो अमेरिका चले गए और वाशिंगटन स्कूल ऑफ लॉ में एडमिशन लिया। यहां से उन्होंने टैक्सेशन (Taxation) में एलएलएम की पढ़ाई पूरी की। गौहर ने एलएलएम में सात विषयों में ए प्लस ग्रेड प्राप्त किए थे।

पढ़ाई पूरी करने के बाद वो पाकिस्तान लौट

अमेरिकी से पढ़ाई पूरी करने के बाद वो पाकिस्तान (Pakistan) लौट आए। यहां वो ऐतजाज अहसन एंड एसोसिएट्स नाम की फर्म में शामिल हो गए। उन्होंने बैरिस्टर ऐतजाज अहसन (Barrister Aitzaz Ahsan) की देख-रेख में लीगल रिसर्च का काम सीखा। इसके बाद उन्हें हाई कोर्ट की कमेटी द्वारा बेसिक ट्रेनिंग से विशेष छूट दी गई और वो सीधे हाई कोर्ट के अधिवक्ता के रूप में नामांकित हो गए। साल 2016 से वो पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं।

Pic Social Media

गौहर खान बार एसोसिएशन के आजीवन सदस्य

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैरिस्टर गौहर अली खान पाकिस्तान की केपीके बार काउंसिल (Bar Council) में नामांकित हैं। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के आजीवन सदस्य भी हैं। इसके अलावा वो इस्लामाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन और पेशावर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के भी आजीवन सदस्य हैं।

गौहर खान 2004 से कॉर्पोरेट, वाणिज्यिक, संवैधानिक, प्रतिस्पर्धा, बैंकिंग, ऊर्जा, चुनाव कानून, संपत्ति, कराधान, दूरसंचार और भ्रष्टाचार विरोधी कानूनों के मामलों में मुकदमेबाजी (Litigation) करते रहे हैं।

वो पाकिस्तान के सभी हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में पेश हो चुके हैं। उनके पास ट्रायल कोर्ट में दीवानी और फौजदारी मुकदमे चलाने का अनुभव भी है। साथ ही वो पूर्व मुख्य न्यायाधीश इफ्तिखार मोहम्मद चौधरी के मामले में सुप्रीम कोर्ट न्यायिक परिषद के समक्ष भी पेश हो चुके हैं। गौहर ने फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल और कोर्ट ऑफ अपील के सामने भी सुनवाइयां की हैं।

इमरान खान (Imran Khan) द्वारा नामित किए जाने के बाद बैरिस्टर गौहर अली खान ने कहा है कि इमरान खान पीटीआई (PTI) के अध्यक्ष थे, हैं और रहेंगे। उन्होंने बताया कि वो इमरान के लौटने तक अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।

जेल में बंद हैं इमरान खान

गौरतलब है कि बीते 5 अगस्त को इस्लामाबाद (Islamabad) की एक ट्रायल कोर्ट ने पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) द्वारा दायर मामले में पीटीआई प्रमुख को दोषी ठहराया था। जिसमें राज्य के उपहारों का विवरण छिपाना शामिल था और उन्हें 3 साल की जेल हुई थी। फैसले का मतलब था कि उन्हें 5 साल के लिए आम चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया। लेकिन उसी महीने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (IHH) ने पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान की 3 साल की सजा को निलंबित कर दिया था लेकिन वह अभी भी अन्य मामलों में जेल में हैं।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi