Noida की इस पॉश सोसायटी का बाज़ार पूरी तरह कबाड़ हो गया

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा प्राधिकरण की अवैध कब्जे पर बुलडोजर एक्शन जारी है। आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने सेक्टर 75 स्थित गोल्फ एवेन्यू सोसायटी (Golf Avenue Society) के सामने अवैध रूप से काबिज 55 दुकानों पर बुलडोजर (Bulldozer) चला दिया है। प्राधिकरण के इस एक्शन के बाद नोएडा शहर के दुकानदारों में हडकंप मच गया है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की इस सोसायटी के फ्लैट खरीदारों का दर्द समझिए

Pic Social media

आग लगने से लाखों रुपए का हुआ था नुकसान

बता दें कि मंगलवार को इसी मार्केट में भीषण आग लग गई थी और गैस के सिलेंडर फट गए थे, जिसके कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ था। इस हादसे के बाद से स्थानीय लोगों ने नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) में इस मार्केट की शिकायत की थी कि यहां पर काबिज अवैध दुकानों को ध्वस्त किया जाए। प्राप्त शिकायत के बाद नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्कल-6 की टीम भारी पुलिस बल के साथ यहां पहुंची तथा जेसीबी के माध्यम से यहां पर बनी 55 दुकानों को ध्वस्त कर दिया। यह सभी दुकानें अतिक्रमण करके बनाई गई थी। जिसके कारण स्थानीय लोगों को काफी समस्या हो रही थी। दुकानदारों ने प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा करके टीन शेड लगाकर दुकानें स्थापित कर ली थीं।

ये भी पढ़ेंः Noida के इन 6 सेक्टर्स में रहने वाले लोगों की बल्ले-बल्ले

अवैध कब्जे के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारियों ने बताया कि नोएडा में जहां-जहां इस तरह के अवैध कब्जा करके दुकान तैयार की गई है सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ध्वस्तीकरण कार्यवाही के दौरान कुछ स्थानीय दुकानदारों ने इसका विरोध भी किया लेकिन भारी पुलिस बल के आगे उनकी नहीं चली। साथ ही अधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर दोबारा यहां निर्माण किया गया तो सख्त कार्रवाई होगी। इस कार्रवाई में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।