Punjab

Punjab की मान सरकार ने किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदा

पंजाब राजनीति
Spread the love

मंत्री लाल चंद कटारूचक्क कहा- अनाज मंडियों में पहुंची गेहूं की 100 प्रतिशत खरीद

Punjab News: पंजाब की मान सरकार ने अनाज मंडियों में पहुंची गेहूं की 100 प्रतिशत खरीद सुनिश्चित की है। खाद्य, सिविल सप्लाई एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री लाल चंद कटारूचक्क (Minister Lal Chand Kataruchakk) ने कहा कि खरीद सत्र समाप्त होने पर मंडियों में पहुंची कुल 130.03 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पूरी हो चुकी है। इसमें से राज्य सरकार ने 119.24 लाख मीट्रिक टन और व्यापारियों ने 10.80 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

7 लाख से अधिक किसानों को 28,571 करोड़ की अदायगी

मंत्री लाल चंद कटारूचक्क (Minister Lal Chand Kataruchakk) ने कहा कि 7 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में 28,571 करोड़ रुपये की सीधी अदायगी की जा चुकी है। लिफ्टिंग के मोर्चे पर, 104.51 लाख मीट्रिक टन गेहूं की ढुलाई हो चुकी है, और शेष फसल की ढुलाई भी जल्द पूरी कर ली जाएगी। सुगम खरीद प्रक्रिया के लिए सरकार ने 2885 मंडियां/खरीद केंद्र स्थापित किए, जिनमें 1864 नियमित और 1021 अस्थायी केंद्र शामिल हैं। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों और स्टाफ के आपसी तालमेल की सराहना की।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Punjab: पंजाब में नशे के खिलाफ बड़ी लड़ाई, CM मान और केजरीवाल ने की नशा मुक्ति यात्रा की शुरुआत

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ई-केवाईसी

मंत्री लाल चंद कटारूचक्क (Minister Lal Chand Kataruchakk) ने आगे कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत 1.24 करोड़ लाभार्थियों की ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। लाभार्थियों को ‘ई-केवाईसी ऐप’ डाउनलोड करने की सलाह दी गई है, जिससे वे घर बैठे यह प्रक्रिया पूरी कर सकें। इससे उन्हें वाजिब अनाज डिपुओं (एफपीएस) पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार का ग्रामीण विकास पर फोकस, नाभा में 111 किमी लिंक सड़कों का होगा निर्माण

मंत्री कटारूचक्क ने कहा कि मान सरकार (Mann Government) किसानों और उपभोक्ताओं के हितों के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी सुविधा के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।