गुरुग्राम से जयपुर का सफर आसान होने वाला है..

दिल्ली दिल्ली NCR राजस्थान
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Gurugram to Jaipur: गुरुग्राम में रहने वालों के लिए खुशी की खबर है। अब गुरुग्राम से जयपुर का सफर बेहद ही आसान होने वाला है। मानेसर में बनने जा रहा है एलिवेटेड रोड, जिससे इस सफर में आसानी होगी। मिलेनियम सिटी की सड़कों के ढांचातंत्र को विस्तार के तहत गुरुग्राम-कोटपुतली-जयपुर एनएच-48 पर मानेसर एलिवेटेड का काम जल्द शुरू होन जा रहा है। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सोमवार को गुरुग्राम सहित राज्य के अन्य जिलों में बड़ी परियोजनाओं की बैठक कर समीक्षा की।
ये भी पढ़ेंः Noida टू दिल्ली मिनटों में..चंद महीने में तैयार होगा ये फ्लाईओवर

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Yamuna Authority प्लैट, प्लॉट के नियम क्यों बदलने जा रही है?

इस बैठक में गुरुग्राम से उपायुक्त निशांत कुमार यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए। मुख्य सचिव ने गुरुग्राम जिले से संबंधित मानेसर एलिवेटेड एक्सप्रेसवे, द्वारका एक्सप्रेसवे पर एचवीपीएन की 220 केवी एचटी लाइन की शिफ्टिंग और गांव खेड़की माजरा के समीप राइट ऑफ वे तथा गुरुग्राम- पटौदी-रेवाड़ी मार्ग के अपग्रेडेशन के कार्य की प्रगति की जानकारी ली।

डीसी ने जानकारी दी कि एनएच 48 के गुरुग्राम कोटपुतली – जयपुर खंड पर मानेसर में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड से संबंधित कार्य शीघ्र ही शुरू कराया जाएगा। इसके लिए एनएचएआई के अधिकारियों को जमीन की निशानदेही के निर्देश दे दिए गए हैं।
गुरुग्राम-पटौदी -रेवाड़ी मार्ग से जुड़े कार्य जल्द पूरे होंगे
उपायुक्त ने बताया कि गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी मार्ग के अपग्रेडेशन के कार्य के तहत वन विभाग से संबंधित कार्य जल्द पूरा करवाया जाएगा। इसके लिए वन विभाग तथा एनएचएआई के अधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है और तय समय में कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। इस अवसर पर डीएफओ राजीव तेजयान, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से परियोजना निदेशक धीरज सिंह और एचवीपीएन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
मुंबई एक्सप्रेसवे पर एयरस्ट्रिप बनेंगी
वहीं, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मुंबई-एक्सप्रेसवे पर नूंह और गुरुग्राम जिले में और दिल्ली-जम्मू कटरा एक्सप्रेसवे पर जींद एवं कैथल में नई एयरस्ट्रिप बनाने की संभावनाएं तलाशें। इसके लिए ई-भूमि पोर्टल पर 100-100 एकड़ जमीन का खाका तैयार करें। प्रदेश में ड्रोन निर्माण हब बनाने की भी रूपरेखा बनाएं। वह विभागीय अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। करनाल, भिवानी, नारनौल व पिंजौर में एयरस्ट्रिप पर हेंगर बनाए जाएंगे।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi