Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने जालंधर उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी का परिवार लगातार बढ़ता जा रहा है। जालंधर वेस्ट उपचुनाव (Jalandhar West By-Election) से पहले एक बार फिर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को बड़ी मजबूती मिली है। शनिवार को आजाद उम्मीदवार अजयवीर वाल्मिकी और दीपक भगत अपने सैकड़ों साथियों के साथ ‘आप’ में शामिल हो गए। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः ब्रिटेन संसद में पंजाबियों ने परचम लहराया..10 पंजाबियों को विधानसभा अध्यक्ष संधवान ने दी बधाई
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने औपचारिक तौर पर दोनो नेताओं और उनके साथियों को पार्टी में शामिल करते हुए उनका स्वागत किया। पार्टी में शामिल होने के बाद दोनों नेताओं ने कहा कि सीएम भगवंत मान और ‘आप’ की जन समर्थक नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है।
‘आप’ उम्मीदवार भगत को भारी मतों से जिताकर भेजेंगे विधानसभा
पंजाब के सीएम मान ने कहा कि विधानसभा हलका जालंधर के लोग आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के साथ है। 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान जालंधर के लोगों ने ‘आप’ उम्मीदवार को जिताया था। इसलिए उन्हें पूरा भरोसा है कि इस बार भी यहां के लोग ‘आप’ उम्मीदवार मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) को भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजेंगे।
ये भी पढ़ेः जालंधर पश्चिम उपचुनाव से पहले अकाली दल को बड़ा झटका.. सीनियर अकाली नेता AAP में शामिल