Fourth match against Zimbabwe today, young team will try to win the series

जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथा मैच आज, सीरीज में कब्जा जमाने उतरेगी युवा टीम

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

IND vs ZIM 4th T20I: भारत और जिम्बाब्वे (India and Zimbabwe) के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला आज खेला जाएगा। युवा भारतीय टीम की नज़र सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी। भारतीय क्रिकेट टीम पांच टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। टीम इंडिया (Team India) अगर चौथा मैच जीत जाती है तो वह सीरीज में 3-1 की अजय बढ़त बना लेगी।
ये भी पढ़ेः 41 की उम्र में एंडरसन ने क्रिकेट को कहा अलविदा, टूटने से बच गया तेंदुलकर का रिकॉर्ड

Pic Social Media

पहले मैच में अप्रत्याशित हार के बाद, शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुआई वाली टीम ने दूसरे और तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अपनी लय को हासिल किया। भले ही मेन इन ब्लू जीत की हैट्रिक बनाने के प्रबल दावेदार लग रहे हों, लेकिन जिम्बाब्वे को हराना इतना आसान भी नहीं होगा।

यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और संजू सैमसन अपनी जगह पर बने रहने के लिए तैयार हैं, जबकि रियान पराग को फिर बेंच पर बैठना पड़ सकता है। पिछले मैच में अर्धशतक बनाने वाले शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। इसका मतलब है कि दूसरे मैच में तूफानी शतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा फिर से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आएंगे।

सीरीज़ के सभी मैच हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेले जा रहे हैं। यहां सिर्फ पहले मुकाबले में बल्लेबाज़ों को मुश्किल पेश आई थी, जिसमें दोनों टीमें 120 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी थीं। जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 115 रन बनाए थे और फिर जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 102 रनों पर ढेर हो गई थी।

ये भी पढ़ेः द्रविड़ के बाद रोहित शर्मा ने दिखाया बड़ा दिल, BCCI को लौटा दिए इतने करोड़

फिर दूसरे और तीसरे टी20 में पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार रही। दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 234 रन बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में जिम्बाब्वे 134 पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद तीसरे मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 182/4 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाया था। इससे एक बात तो साफ होती जा रही है कि बढ़ते मैचों के साथ पिच बल्लेबाजों के लिए आसान हो रही है। ऐसे में चौथे मैच में भी बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, तुषार देशपांडे।