अक्षय ऊर्जा की महत्वाकांक्षी परियोजना का होगा विस्तार: बिजेंद्र प्रसाद यादव
Lakhisarai News: लखीसराय के कजरा में दो परियोजनाओं को मिलकर 301 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन होगा। इसके जुलाई–अगस्त से शुरू होने की संभावना है। यह देश की सबसे बड़ी (495 मेगावॉट आवर) ऐसी सौर ऊर्जा परियोजना है, जिसमें उच्च क्षमता की बैटरी की मदद से बिजली को संरक्षित कर इसे पिक ऑवर खासकर रात के समय इसकी सप्लाई की जाएगी। इससे बिजली की किल्लत काफी हद तक दूर होगी। राज्य मंत्रिपरिषद से स्वीकृत मिलने के उपरांत इस परियोजना के लिए निविदा जारी कर दी गई है।
ये भी पढ़ेः Bihar: नौबतपुर के फरीदपुर गांव में आयोजित हुआ कैंप व आउटरीच कार्यक्रम

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इस मामले में ऊर्जा विभाग के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव का कहना है कि अक्षय ऊर्जा की महत्वाकांक्षी परियोजना का विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश की दूरदर्शी सोच एवं कुशल नेतृत्व में बिहार ने ऊर्जा क्षेत्र में अनेक कीर्तिमान हासिल किए हैं। इसी कड़ी में बिहार ने अब नवीकरणीय ऊर्जा की तरफ अपना सार्थक प्रयास शुरू का है।
विभागीय मंत्री के अनुसार, राज्य सरकार ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़ाने, पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने और ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कजरा की इन दोनों महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के पूर्ण हो जाने पर बिहार में न केवल 301 मेगावाट हरित ऊर्जा की बड़ी उपलब्धता होगी। बल्कि देश की सबसे बड़ी 495 मेगावाट आवर विद्युत बैटरी भंडारण क्षमता के प्रणाली की स्थापना होगी, जिससे राज्य के लोगों को निर्बाध एवम् गुणवत्ता पूर्ण बिजली मिलेगी।

दोनों परियोजनाओं के पूरा होने के बाद बिहार को अतिरिक्त ऊर्जा आपूर्ति का लाभ मिलने के साथ ही यह नवीकरणीय ऊर्जा दायित्व (रिन्यूएबल एनर्जी ऑब्लिगेशन) को पूरा करने में भी सहायक होगा। यह परियोजना हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाएगी। अक्षय ऊर्जा स्रोतों से बिजली उत्पादन बढ़ने से राज्य में कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी, जिससे जलवायु परिवर्तन से निपटने में सहायता मिलेगी।
241 मेगावाट ऑवर बैटरी ऊर्जा का भंडारण
इस परियोजना में 241 मेगावाट ऑवर बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली की स्थापना की जा रही है। यह परियोजना बिहार में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगी। राज्य को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक कदम आगे ले जाएगी।
दो चरणों में तैयार होगी यह परियोजना
कजरा सौर ऊर्जा परियोजना के पहले चरण में 185 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता का विकास हो रहा है। इसके साथ ही 254 मेगावाट आवर बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली की स्थापना की जा रही है। दूसरे चरण में 116 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता का विकास किया जा रहा है। साथ ही 241 मेगावाट आवर बैटरी ऊर्जा भंडारण का विकास होगा।

बिहार की बैटरी क्षमता भंडारण का होगा विकास
इस परियोजना के माध्यम से बिहार की कुल बैटरी भंडारण क्षमता में अधिक वृद्धि होगी। इससे राज्य की ऊर्जा आपूर्ति अधिक स्थिर और प्रभावी बनेगी। रात के समय भी बिजली की निर्बाध आपूर्ति हो सकेगी। इसके विकसित होने से बिहार देश के उन अग्रणी राज्यों में शामिल होगा, जहां अत्याधुनिक बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है। यह प्रणाली देश की सबसे बड़ी बैटरी भंडारण प्रणाली होगी, जिससे बिहार को पीक समय में भी सस्ती और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। यह परियोजना नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देगी और पारंपरिक जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को कम करेगी।
80:20 अनुपात में होगा यह विकसित
इस नए विस्तार परियोजना की कुल लागत 1055.72 करोड़ रुपए है, जबकि वर्तमान में क्रियान्वित कजरा सौर ऊर्जा परियोजना की कुल लागत 1810.34 करोड़ रुपया है। दोनों परियोजनाएं 80:20 वित्तीय मॉडल के तहत कार्यान्वित की जा रही हैं, जिसमें कुल लागत का 80 प्रतिशत विभिन्न वित्तीय संस्थानों से और शेष 20 प्रतिशत पूंजीगत निवेश के रूप में जुटाया जा रहा है।
1232 एकड़ भूमि की गई अधिकृत
कजरा सौर ऊर्जा परियोजना के लिए 1232 एकड़ भूमि अधिगृहित की गई है। कजरा प्रथम चरण परियोजना के कार्यान्वयन की जिम्मेदारी मेसर्स लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) को सौंपी गई है। परियोजना कार्यान्वयन का कार्य तेजी से चल रहा है, जिसे इसी वर्ष पूरा करने का लक्ष्य है।
बिजली उत्पादन के साथ पर्यावरण संरक्षण भी
कजरा में सौर ऊर्जा की दो बड़ी परियोजनाएं मुख्यमंत्री के स्तर पर परिकल्पित महत्वाकांक्षी ‘जल जीवन हरियाली’ अभियान को आगे बढ़ाते हुए सौर ऊर्जा उत्पादन की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होंगी।
ये भी पढ़ेः Bihar: सौर ऊर्जा से किसानों को मिलेगी बिजली, पटवन के लिए बने विशेष फीडरों को मिलेगी अक्षय ऊर्जा
रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे
इससे ऊर्जा उत्पादन बढ़ने के साथ-साथ बिहार में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। निर्माण कार्य, रखरखाव और संचालन के लिए कुशल एवं अकुशल श्रमिकों को रोजगार मिलेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी काफी लाभ मिलेगा।

