Stray dog attack in gaur city

Gaur City में आवारा कुत्तों का आतंक..युवक को बुरी तरह जख्मी किया

दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida के Gaur City-1 की घटना..देखिए वीडियो

ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी सोसायटी(Gaur City-1) के 5th एवेन्यू से आ रही है जहां आशीष श्रीवास्तव जो अपने टावर से निकलकर बाहर किसी काम से जा रहे थे तभी घात लगाए 4 कुत्तों ने उन पर अचानक से हमला कर दिया। जब तक आशीष कुछ समझ पाते तब तक कुत्तों ने आशीष के पैर को बुरी तरह जख्मी कर दिया। हालांकि आशीष ने थोड़ी हिम्मत करके जैसे ही कुत्तों को खदेड़ा वो भाग खड़े हुए। वो तो आशीष थे कि बच गए..फर्ज कीजिए उनकी जगह पर कोई बच्चा होता तो उसका क्या हश्र होता।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: सुपरटेक इकोविलेज-1 में सुसाइड

स्थानीय लोगों की मानें तो सोसाययी में बढ़ते आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान। आवारा कुत्ते सोसायटी परिसर में दिन भर घूमते रहते है। कुत्तों के डर में कारण बच्चे और बुजुर्ग सोसायटी में ही नहीं निकल पाते है।

परेशान लोग उठा चुके हैं आवाज़

आरोप है कि कई बार बिल्डर प्रबंधन से इससे निजात दिलाने की मांग की गई,लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। सोसायटी में करीब 10 से 15 आवारा कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे है। पशु प्रेमी कहीं भी कुत्तों को खाना खिलाते हैं। पशु प्रेमी से कुछ कहने पर वह एफआईआर की धमकी देने लगते है। जब कुत्ते बच्चों को काट लेते है तो वह बोलते हैं कि उन्होंने कुत्तों को नहीं पाल रखा है।