Jyoti Shinde,Editor
उत्तर प्रदेश पुलिस चाहे लाख दावे कर ले लेकिन शहरों में बाइक चोरी की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र का है। यहां के राजनगर एक्सटेंशन के सिग्नेचर हाईट्स सोसायटी की बेसमेंट पार्किंग से विकास सिंह की बुलेट मोटरसाइकिल बीते बुधवार को चोरी हो गई जिसका नंबर DL 3SDE 4159 है।
ये भी पढ़ें: गाज़ियाबाद का दर्दनाक वीडियो..कुत्ते के काटने से मासूम की मौत
विकास ने बताया कि सोसाइटी के अंदर से उनकी बाइक चोरी चली गई। उन्होंने आस-पास सीसीटीवी में भी देखा लेकिन चोरी का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। थक हारकर उन्होंने इसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट नंदग्राम थाने में दर्ज करा दी है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर सोसाइटी के अंदर से बाइक चोरी हो जा रही है तो फिर सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था भी क्या रामभरोसे है। सवाल ये भी है कि पुलिस क्यों इस तरह के वारदातों पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है।
ये भी पढ़ें: गाज़ियाबाद की सोसायटी में डॉगी के बच्चों का ‘दुश्मन’ कौन?
गाजियाबाद के कमिश्नरेट बनने के बाद ये सोचकर लोगों ने राहत की सांस ली थी कि अब अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगेगा लेकिन अपराधियों के इतने हौसले बुलंद है कि अभी कुछ दिनों पहले ही साहिबाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र के महाराजपुर चौकी के सामने से सिपाही हिरेंद यादव की बाइक ही चोरी हो गई। चोरी की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।एसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा ने तब कहा था कि चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा लेकिन आज तक उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा। खबरी मीडिया गाजियाबाद पुलिस और जिला प्रशासन से अपील करता है कि शहर में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर यथाशीघ्र लगाम लगाई जाए ताकि लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका न डाला जा सके।