IND vs PAK: टी20 विश्व कप जीतकर वापस लौटी टीम इंडिया (Team India) का जहां एक तरफ पूरे जोश के साथ देश में स्वागत किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ भारत और पाकिस्तान (India And Pakistan) के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है।
ये भी पढ़ेः PAK में झंडा गाड़ेंगे रोहित-विराट, जय शाह ने चैंपियन ट्रॉफी को लेकर किया बड़ा ऐलान
दरअसल भारत और पाकिस्तान (India And Pakistan) की क्रिकेट टीमों के बीच 2012 के बाद से बाइलेटरल सीरीज (Bilateral Series) नहीं खेले गई है। दोनों देशों के राजनीतिक संबंधों में खटास आने के बाद ये टीमें सिर्फ आईसीसी इवेंट्स और एशिया कप में टकराती हैं। लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रस्ताव से इन दोनों देशों के बीच बाइलेटरल सीरीज की अब संभावना दिख रही है।
पिछले साल पाकिस्तान में एशिया कप हुआ था लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने साफ मना कर दिया था कि वह अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेगा। वनडे वर्ल्ड कप के लिए हालांकि पाकिस्तानी टीम भारत आई थी। लेकिन बाइलेटरल सीरीज (Bilateral Series) के लिए ये संभव नहीं है।
जब भी किसी ICC या एशिया कप के टूर्नामेंट में ये दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ती हैं तो दोनों टीमों और उनके फैन्स का जुनून देखते ही बनता है। फैन्स के इसी जुनून को अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) भुनाने की कोशिश में जुटा हुआ है। वह यह कोशिश कर रहा है कि भारत और पाकिस्तान उसके घर आकर खेलें। ऑस्ट्रेलिया बीते कई सालों से इस योजना पर काम कर रहा है और उसने समय-समय पर दोनों देशों की सीरीज को अपने घर पर आयोजित करने की मंशा जताई है।
अब CA के सीईओ निक हॉकले ने एक बार फिर दोनों देशों की सीरीज आयोजित करने का प्लान जगजाहिर किया है। हॉकले ने यहां यह भी संकेत दिया कि अगर दोनों देश यानी भारत और पाकिस्तान यहां आकर खेलने को राजी हों तो वह त्रिकोणीय सीरीज के लिए भी तैयार है।
ये भी पढ़ेः कल होगी चैंपियंस की घर वापसी, PM मोदी करेंगे टीम इंडिया का ग्रैंड वेलकम
निक हॉकले ने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान (India And Pakistan) दो पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी टीमें हैं। दोनों के बीच मैचों को लेकर उत्साह अपने चरम पर रहता है। ऐसे में हमें इन दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज की मेजबानी कर खुशी होगी।’ हालांकि, उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि अभी किसी भी क्रिकेट बोर्ड से कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई है। लेकिन अगर बात बनती है तो बहुत जल्द दोनों देश के साथ ऑस्ट्रेलिया में ट्राई सीरिज का आयोजन किया जाएगा।
आपको बता दें कि हाल ही में भारत (India) ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। यहीं नहीं टी20 विश्व कप 2024 में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ 6 रन से जीत ने इन अटकलों को और तेज कर दिया क्योंकि खेल प्रेमी केवल आईसीसी टूर्नामेंट में ही नहीं बल्ली ऐसे भी दोनों देशों को एक साथ खेलते हुए देखना चाहते है।