TMC के टिकट पर चुनाव लड़ेगा टीम इंडिया का ऑलराउंडर, जीता चुका है विश्वकप

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की तृणमूल कांग्रेस ने टीम इंडिया पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है। यूसुफ को तृणमूल कांग्रेस ने बहरामपुर से टिकट दिया हैं। वह अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे।
ये भी पढ़ेः मोदी जी को वोट दीजिए..मोदी सरकार मतलब विकास देने वाली सरकार- डॉ. महेश शर्मा

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने घोषणा की है कि तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी। ममता बनर्जी ने बंगाल की सभी 42 सीटों के अपने उम्मीदवार के नामों के ऐलान किया। जिसमें यूसुफ पठान को बहरामपुर से टिकट दिया गया है।

बहरामपुर से कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) चुनाव लड़ते रहे हैं। ऐसे में इस बार बहरामपुर से अधीर रंजन का मुकाबला युसूफ पठान से होगा।

Pic Social Media

भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी20 मैच खेल चुके युसूफ पठान क्रिकेट (Yusuf Pathan Cricket) के मैदान पर अपने तूफानी खेल के लिए जाने जाते थे। टीम इंडिया के लिए वनडे में युसूफ ने 2 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 810 रन बनाए। वहीं इस फॉर्मेट में गेंदबाजी करते हुए युसूफ पठान ने कुल 33 विकेट झटके हैं। इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 236 रन बनाने के साथ 13 विकेट भी लिए हैं। टीम इंडिया के अलावा युसूफ अलग-अलग आईपीएल टीमों के लिए कुल 174 मैचों में मैदान पर उतर चुके हैं।

Pic Social Media

इसके अलावा तृणमूल (Trinamool) कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने 42 लोकसभा सीटों के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। उन्‍होंने बताया कि आसनसोल से टीएमसी की लोकसभा सीट के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) होंगे। ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही असम, मेघालय में भी चुनाव लड़ेगी। वहीं यूपी में भी एक सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर अखिलेश यादव से बातचीत चल रही है।

Pic Social Media