Rinku Singh: भारतीय टीम को अपने बेहतरीन ऑल राउंडर खेल से 2-2 विश्वकप दिलाने वाले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के क्रिकेट से संन्यास के सालों बाद टीम इंडिया को उनके जैसे खिलाड़ी की तलाश है। लेकिन टीम इंडिया में अभी अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित करने वाले रिंकू सिंह की तुलना युवराज सिंह से होने लगी है।
ये भी पढे़ंः द.अफ्रीका में इतिहास रचेंगे रोहित शर्मा! बनेंगे सबसे बेहतरीन कप्तान
रिंकू सिंह (Rinku Singh) की तुलना युवराज सिंह से करने पर कई पूर्व खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसमे टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भी शामिल है जिन्होंने ने रिंकू की तुलना युवराज से करने पर अपनी राय दी है।
स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए गावस्कर ने रिंकू को लेकर बात की और कहा है कि, “रिंकू की युवराज से तुलना हो रही है। युवराज ने जो भारतीय क्रिकेट के लिए किया है उसका छोटा अंश भी रिंकू करने में सफल रहे तो उनका करियर सफल हो जाएगा, वह शानदार परफॉर्मेंस कहलाएगा लेकिन अभी से उनकी तुलना युवी से करना इस बल्लेबाज पर ज्यादा दबाव बनाने के जैसा है लेकिन रिंकू ने अपनी क्षमता से ऐसा कर दिया है लोग उन्हें दूसरा युवी तक कहने लगे हैं।”
पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कहा-प्रतिभा ऐसी चीज है, जो हर किसी को नहीं मिलती है। आप पूरे दिन कठिन परिश्रम कर सकते हैं, लेकिन समय-समय पर एहसास होता रहता है कि आपके पास पर्याप्त प्रतिभा नहीं है। उसे यानी रिंकू सिंह को खुद पर विश्वास है। उसने दो से तीन वर्षों में वही काम किया है। गावस्कर ने कहा, आईपीएल के दौरान भी वह कई बार टीम से अंदर-बाहर हुए हैं। मगर, उनका हौसला कम नहीं हुआ। उन्हें जब भी मौका मिला, दोनों हाथों से उस मौके को भुनाया है।