Team India

Team India को मिला नया बॉलिंग कोच..पढ़िए पूरी डिटेल

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Team India: भारतीय टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच के रूप में मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) जुड़ गए हैं। इसे पहले उनके नाम की काफी ज्यादा चर्चा थी। मोर्केल इससे पहले भी गौतम गंभीर के साथ आईपीएल में काम कर चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के साथ मोर्कल भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में अपना कार्यकाल शुरू करेंगे।
ये भी पढ़ेः Arshad Nadeem: रातों रात करोड़पति बन गया पाकिस्तान का ये खिलाड़ी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के हेड कोच हाल ही में गौतम गंभीर बने थे। इसके बाद अभिषेक नायर को बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी दी गई। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार अब मोर्ने मोर्कल को गेंदबाजी कोच बनाया गया है। हालांकि फील्डिंग कोच राहुल द्रविड़ के वक्त में भी टी दिलीप थे, वो अभी भी अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। यानी भारतीय टीम की तस्वीर पूरी तरह से बदल चुकी है।

टीम इंडिया (Team India) अभी रेस्ट पर है और 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। इसमें पूरा नया कोचिंग स्टाफ नजर आ सकता है। ​क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीसीआई के सचिव जयशाह ने भी मोर्ने मोर्कल के नाम की पुष्टि कर दी है। मोर्ने मोर्कल का कार्यकाल एक सितंबर से शुरू हो जाएगा।

पाकिस्तान के कोच भी रह चुके हैं मोर्केल

मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel) के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोचिंग का काफी अनुभव है। इससे पहले वे पाकिस्तान टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर चुके हैं। इससे पहले भी संभावना जताई जा रही थी कि मोर्ने मोर्केल ही टीम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच होंगे, अब इस बात पर मोहर लगी रही है।

मोर्ने मोर्केल का इंटरनेशनल करियर

मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel) के करियर की बात की जाए तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट मैच खेलकर 309 विकेट लेने का काम किया है। वहीं उन्होंने 117 वनडे मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम 188 विकेट दर्ज हैं। बात अगर टी20 इंटरनेशनल की करें तो यहां पर उन्होंने 44 मुकाबले खेलकर 47 विकेट चटकाए हैं। यानी अपने करियर के दौरान उन्होंने बहुत घातक गेंदबाजी की है, अब उनके अनुभव का फायदा भारतीय टीम के गेंदबाज उठा सकेंगे।