T20-WC 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में चल रहे विश्व कप (World Cup) के बीच नेपाल के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) को रेप केस में क्लीन चिट मिल गई है। संदीप काफी दिक्कतों के बाद यूएसए पहुंच गए है और अगले मैच में यानी 12 जून को होने वाली श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ भिड़ंत में टीम का भी हिस्सा बन सकते है।
ये भी पढ़ेः T-20 WC बुमराह ने किया गुमराह..बाबर का तोड़ दिया सपना
ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024 से कुछ महीने पहले तक संदीप लामिछाने जेल में बंद थे। उनपर काठमांडू में एक महिला का रेप करने का केस चल रहा था, जिसमें उन्हें 8 साल की सजा सुनाई गई थी। इसके अलावा उनपर कई लाख रुपये का जुर्माना भी ठोका गया, फिर भी संदीप इन आरोपों को खारिज करते रहे, इसलिए केस आगे बढ़ता रहा।
आखिरकार लंबी प्रक्रिया के बाद 15 मई 2024 के दिन नेपाल के पठान हाई कोर्ट ने संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) को सभी आरोपों से मुक्त करार दिया था। संदीप लामिछाने पर रेप के आरोपों के कारण उन्हें क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल (CAN) ने सस्पेंड कर दिया था। मगर दोष मुक्त होने के बाद CAN ने उन पर से सस्पेंशन हटा दिया था।
नेपाल के स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) टी20 विश्व कप के वेस्टइंडीज में होने वाले अंतिम दो लीग मैच के लिए नेपाल टीम से जुड़ेंगे। इसकी जानकारी नेपाल क्रिकेट संघ ने सोमवार को दी। अमेरिका ने यौन शोषण के आरोपी रहे लामिछाने को वीजा देने से इनकार कर दिया था जिस कारण वह नेपाल के अमेरिकी चरण के मैचों में नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब संदीप काफी दिक्कतों के बाद अमेरिका पहुंच कर टीम का हिस्सा बन गए है।
ये भी पढ़ेः T20-WC: बुमराह को मिला नया नाम, जीत के बाद कप्तान रोहित ने कह दी बड़ी बात
हाल ही में नेपाल के पाटन हाईकोर्ट (Patan High Court) ने लामिछाने पर लगे यौन शोषण के आरोप मामले में अपना अंतिम फैसला सुनाया था। कोर्ट ने कहा था कि संदीप निर्दोष हैं। कोर्ट ने संदीप को मिले पिछले फैसले को पलट दिया। दरअसल, काठमांडू जिला अदालत ने संदीप को दुष्कर्म मामले में दोषी पाया था और उन्हें आठ साल जेल की सजा सुनाई थी। साथ ही पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था। बीते वर्ष 13 दिसंबर को कोर्ट ने उन्हें जबरन दुष्कर्म का दोषी ठहराया था।
संदीप ने अब तक नेपाल (Nepal) के लिए 51 वनडे और 52 टी-20 खेले हैं। 51 वनडे में उनके नाम 112 विकेट और 52 टी-20 इंटरनेशनल में 98 विकेट हैं। इसके अलावा संदीप ने आईपीएल में नौ मैच खेले हैं और 13 विकेट चटकाए हैं। ओवरऑल संदीप ने दुनियाभर की लीगों को मिलाकर कुल 144 टी-20 खेले हैं। जिसमें उन्होंने 206 विकेट चटकाए हैं।