Pat Cummins made history

T20-WC: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, विश्व कप में ली पहली हैट्रिक

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

T20-WC: टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज और वनडे विश्व कप (ODI World Cup) विजेता टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लेकर नया कीर्तिमान रच दिया है। कमिंस इस विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने तो वहीं टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में हैट्रिक लेने वाले 7वें गेंदबाज है।
ये भी पढ़ेः भारतीय क्रिकेट में छाया मातम, पूर्व खिलाड़ी ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर किया सुसाइड

Pic Social Media

31 बरस के कमिंस (Cummins) ने 18वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर महमूदुल्लाह और मेहदी हसन को आउट किया। इसके बाद आखिरी ओवर की पहली गेंद पर तौहीद ह्रदय को पवेलियन भेज कर हैट्रिक अपने नाम की।

ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से प्रभावित इस मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) को 28 रन से हराया। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के पॉइंट टेबल में भारत के बराबर अंक हो गए हैं। हालांकि, नेट रन रेट में ऑस्ट्रेलिया बेहतर स्थिति में है। भारत और ऑस्ट्रेलिया सुपर-8 के ग्रुप-1 में हैं। इसी ग्रुप में बांग्लादेश और अफगानिस्तान भी हैं।

बांग्लादेश (Bangladesh) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 141 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 100 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद बारिश आने की वजह से मैच नहीं हो सका और ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच डकवर्थ लुईस नियम के तहत 28 रन से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से डेविड वॉर्नर ने नाबाद 53 रन की पारी खेली तो वहीं ट्रेविस हेड ने भी शानदार 31 रन बनाए।

ये भी पढ़ेः T20-WC: नेपाल के खिलाफ ‘हाथापाई’ करना इस खिलाड़ी को पड़ा भारी, ICC ने ठोका भारी जुर्माना

टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्रेट ली यह कारनामा कर चुके हैं और उस समय भी विरोधी टीम बांग्लादेश ही थी। ली ने 2007 में हैट्रिक बनाई थी। उनके अलावा आयरलैंड के तेज गेंदबाज कुर्टिस कैंफर (2021), श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा (2021) और दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा भी यह कमाल कर चुके हैं। यूएई के कार्तिक मेयप्पन (2022) और आयरलैंड के जोशुआ लिटिल (2022) के नाम भी टी20 विश्व कप की हैट्रिक है।

कमिंस ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे पता नहीं था कि यह हैट्रिक है। मैंने पिछले ओवर में स्क्रीन पर देखा था और अगला ओवर आने तक मैं इसे बिल्कुल भूल गया।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने देखा कि स्टोइनिस डीप से ताली बजाते हुए दौड़कर आ रहा है। तभी मुझे एहसास हुआ। बहुत अच्छा लगा।’ कमिंस ने 29 रन देकर तीन विकेट लिए। यह उनके टी20 कैरियर की पहली हैट्रिक थी।