T20 World Cup Nicholas Pooran

T20-WC: निकोलस पूरन ने एक ओवर में कूट डाले 36 रन, युवराज के रिकॉर्ड की बराबरी

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

T20 World Cup: टी20 विश्व कप के आखिरी ग्रुप स्टेज के मैच में वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने अफगानिस्तान के खिलाफ 1 ओवर में 36 रन बनाकर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इस मैच में निकोलस पूरन ने 53 गेंदों का सामना किया और 98 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और आठ छक्के निकले। वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 184.90 का रहा।
ये भी पढ़ेः टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने पूरा किया बचपन का सपना, खरीदी करोड़ों की लग्जरी कार

Pic Social Media


वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार को ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला गया। मैच वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन का बड़ा स्कोर अफगानिस्तान के सामने बनाया। जिसके जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम महज 114 रन पर ही ढ़ेर हो गई और वेस्टइंडीज ने ये मैच 104 रनों से अपने नाम किया।

पूरन ने आक्रामक बल्लेबाजी के साथ युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की बराबरी कर ली है। दरअसल, युवराज सिंह ने साल 2007 में स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। अब पूरन ने अफगानिस्तान के करीम जनत के खिलाफ एक ओवर में 36 रन बनाए। इस लिस्ट में युवराज के अलावा रोहित शर्मा और रिंकू सिंह भी शामिल हैं।

Pic Social Media

हालांकि ये T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ये सिर्फ दूसरा मौका है, जब किसी ओवर में 36 रन बने हों। इससे पहले T20 वर्ल्ड कप 2007 में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 36 रन बनाए थे। तब ओवर में कोई भी रन बाई या नो बॉल से नहीं आए थे। वहीं T20 में ये सिर्फ पांचवां मौका है, जब किसी ओवर में 36 रन बन गए हो।

ये भी पढ़ेः T20-WC: सुपर 8 के लिए भारत सहित 7 टीम का नाम फाइनल, यह 11 टीम हो गई टूर्नामेंट से बाहर

T20I में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

36 रन – युवराज सिंह (भारत) बनाम स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड), डरबन, 2007

36 रन – कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) बनाम अकिला धनंजय (श्रीलंका), कूलिज, 2021

36 रन – रोहित शर्मा और रिंकू सिंह (भारत) बनाम करीम जनत (अफगानिस्तान), बेंगलुरु, 2024

36 रन – दीपेंद्र सिंह ऐरी (नेपाल) बनाम कामरान खान (कतर), अल अमेरात, 2024

36 रन – निकोलस पूरन और जॉनसन चार्ल्स (वेस्टइंडीज) बनाम अजमतुल्लाह उमरजई (अफगानिस्तान), सेंट लूसिया, 2024

Pic Social Media

अफगानिस्तानी टीम के लिए चौथा ओवर अजमतुल्लाह उमरजई ने किया। इस ओवर की पहली गेंद पर निकोलस पूरन ने छक्का लगाया। फिर दूसरी गेंद नो बॉल हो गई, जिस पर चौका लगा। इससे अजमतुल्लाह उमरजई प्रेशर में आ गए और उन्होंने तीसरी गेंद वाइड फेंकी, जिस पर चौका चला गया।

इस तरह ओवर में अभी एक ही लीगल डिलीवरी हुई थी और अजमतुल्लाह 16 रन दे चुके थे। ओवर की दूसरी लीगल गेंद पर कोई रन नहीं बना, जबकि वह फ्री हिट थी। फिर तीसरी और चौथी गेंद पर चौका लगा। तीसरी गेंद पर जो चौका लगा था वह लेग बाई से आया था। पांचवीं और छठी गेंद पर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने छक्के लगाए। इस तरह से इस ओवर में कुल 36 रन बनाए।