T20-WC 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे विश्व कप (World Cup) में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम (Indian Team) को बड़ा झटका लगा और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरी बार नेट्स पर अभ्यास करते हुए चोटिल हो गए है। इससे पहले भी आयरलैंड के खिलाफ कप्तान चोटिल होकर पवेलियन चले गए थे। उनके दाहिने बाजू पर जोशुआ लिटिल की गेंद लगी थी। दर्द से परेशान रोहित ने कुछ ही देर बाद रिटायर हर्ट होने का फैसला किया था।
ये भी पढ़ेः T20-WC: अमेरिका से नहीं इन 6 भारतीयों से हारा PAK, सोशल मीडिया पर लूटी वाहवाही
ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अब अपना अंगूठा चोटिल कर लिया है। भारतीय कप्तान को यह चोट नेट्स पर लगी। वह जब नेट पर श्रीलंकाई थ्रोडाउन विशेषज्ञ नुवान के खिलाफ अभ्यास कर रहे थे, तभी गेंद अजीब तरीके से उछली और उनके हाथ में जा लगी। रोहित दर्द से कराह उठे। इसके बाद तुरंत फिजियो ने आकर चेक किया। रोहित ने इसके बाद कुछ देर दूसरे छोर से बैटिंग की और फिर नेट्स से बाहर चले गए।
रोहित शर्मा की इस चोट पर बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से कोई अपडेट नहीं आया है। भारतीय फैंस यह उम्मीद करेंगे कि रोहित की चोट ज्यादा सीरियस नहीं हो। पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मुकाबला काफी अहम है। यह मैच न्यूयॉर्क को नासाउ काउंटी स्टेडियम पर खेला जाएगा। पिच पूरी तरह गेंदबाजों को फेवर करने वाली है। ऐसे में टीम को रोहित शर्मा जैसे अनुभवी बल्लेबाज की जरूरत है जो परिस्थिति को संभाल सके।
ये भी पढ़ेः मोदी सरकार के बाद अमेरिका में छाए ‘नीतीश कुमार’, पाक की बोलती कर दी बंद
नेट्स पर बल्लेबाजी करने में मुश्किल सिर्फ रोहित शर्मा को ही नहीं हुई बल्कि विराट कोहली ने भी परेशानी महसूस की। रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने दो स्टार बल्लेबाजों को प्रैक्टिस के दौरान परेशानी में फंसा देख BCCI ने इस मामले में संज्ञान लिया है। बताया जा रहा है कि उसने आधिकारिक तौर पर तो नहीं लेकिन निजी तौर पर इस मामले की शिकायत आईसीसी से की है। BCCI ने ऐसा कर प्रैक्टिस एरिया की पिच की ओर ICC का ध्यान दिलाने का प्रयास किया।
न्यूयॉर्क की पिच पर लगातार उठ रहे सवालों के बीच ICC ने गुरुवार को एक बयान जारी कर माना कि जारी T20 वर्ल्ड कप में न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस्तेमाल की गई पिचें अपेक्षा के अनुरूप नहीं रही है। ग्राउंड स्टाफ इसका सॉल्यूशन ढूंढ रहे हैं और बचे हुए मैचों के लिए बेस्ट पिच बनाने की कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बता दें कि इस मैदान पर ड्राप-इन पिच का इस्तेमाल किया गया है, जो ऑस्ट्रेलिया से लाई गई है।