T20-WC 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान (Afghanistan) ने न्यूजीलैंड को 84 रनों के बड़े अंतर से हराकर विश्व कप (World Cup) में नया कीर्तिमान रच दिया है। टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान का न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ ये पहली जीत है और अब इस हार के बाद न्यूजीलैंड पर विश्व कप के सुपर 8 में जाने का रास्ता कठिन हो गया है। तो वहीं अफगानिस्तान की टीम ने अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है।
ये भी पढ़ेः मोदी सरकार के बाद अमेरिका में छाए ‘नीतीश कुमार’, पाक की बोलती कर दी बंद
ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।
अफगानिस्तान (Afghanistan) ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 का स्कोर खड़ा किया। गुरबाज ने शानदार 80 रन की पारी खेली। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम महज 75 रन पर ही सिमट गई। राशिद खान और फजलहक फारूकी ने चार-चार विकेट लिए। नबी को दो विकेट मिले। न्यूजीलैंड के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए।
अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को 5 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहली बार हराया है। वहीं, यह टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार भी है। वहीं, न्यूजीलैंड पर अफगानिस्तान की टी20 क्रिकेट इतिहास में यह पहली जीत है। इस टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले युगांडा को धूल चटाई थी।
ये भी पढ़ेः T20-WC: अमेरिका से नहीं इन 6 भारतीयों से हारा PAK, सोशल मीडिया पर लूटी वाहवाही
इस मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan) के कप्तान राशिद खान ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से 17 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए। अपने इस स्पैल के साथ राशिद खान ने इतिहास रच दिया और वो टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे बेस्ट गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी बन गए।
इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में बतौर कप्तान सबसे बेस्ट गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड डेनियल विटोरी के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 2007 में जोहानसबर्ग में भारत के खिलाफ 20 रन देकर 4 विकेट लिए थे। अब राशिद खान ने डेनियल विटोरी को पीछे छोड़ दिया और नंबर 1 कप्तान बन गए।