T20-WC: अमेरिका ने की पाक की बत्ती गुल, अब विश्व कप से बाहर होने का मंडराया खतरा

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

T20-WC 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे है विश्व कप (World Cup) के 11वें मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। जहां मेजबान अमेरिका ने पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) को सुपर ओवर में मात देकर नया इतिहास रच दिया। इस हार के बाद अब पाक टीम पर विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।
ये भी पढ़ेः भारत के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले PAK को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ चोटिल

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान (Pakistan) ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 159 रन बनाए थे। कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए थे। जवाब में अमेरिका की टीम भी 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 159 रन बना सकी। इसके बाद मैच सुपरओवर में पहुंचा। कप्तान मोनांक पटेल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। इसके बाद मैच सुपर ओवर में पहुंचा।

अमेरिका ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम छह गेंद पर 13 रन ही बना सकी। मोनांक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पाकिस्तान का यह टी20 विश्व कप 2024 में पहला मैच था और उसमें उन्हें अपने से कहीं कमजोर अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

इस जीत के साथ अमेरिका की टीम ग्रुप-ए (Group A) में दो जीत और चार अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, भारत एक मैच के बाद दो अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान का अगला मैच नौ जून को भारत से है। वहीं, अमेरिका की टीम अब 12 जून को भारत से भिड़ेगी।

Pic Social Media

अमेरिका ने इस जीत से ग्रुप ए में प्वांइट टेबल का पूरा समीकरण बदल दिया है। वह भारत को पीछे छोड़ पहले नंबर पर जा बैठा है। पाकिस्तान पर तो टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है।

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024 में 20 टीमों को 5-5 के चार ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से 2 टीमें सुपर-8 स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी। ग्रुप में कोई भी अधिकतम 8 अंक हासिल कर सकती है। ग्रुप ए से सिर्फ अमेरिका और भारत ही 8 अंक तक पहुंच सकते हैं क्योंकि यही दोनों टीमें अब तक एक भी मैच नहीं हारी हैं।

ये भी पढ़ेः टीम में मौका नहीं मिलने से नाराज रहाणे ने लिया बड़ा फैसला, अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट

Pic Social Media

पाकिस्तान, कनाडा, आयरलैंड एक-एक मैच हार चुके हैं और ये तीनों टीमें 6 अंक से आगे नहीं जा सकतीं। अमेरिका को अभी भारत और आयरलैंड से मैच खेलने हैं। अगर वह इनमें से एक भी मैच जीत ले तो उसके 6 अंक हो जाएंगे और वह सुपर-8 की रेस में दमदारी से मौजूदा रहेगा।

पाकिस्तान (Pakistan) के अब ग्रुप में 3 मैच ही बाकी हैं। उसे अब भारत, आयरलैंड और कनाडा से खेलना है। अगर उसे बिना किसी अगर-मगर के सुपर-8 में पहुंचना है तो ये तीनों मैच जीतने होंगे। यह आसान नहीं होगा। खासकर भारत से जीतना उसके लिए मुश्किल है। आयरलैंड भी उलटफेर का उस्ताद रहा है। फिर भी यदि हम मान लें कि पाकिस्तान ने अपने तीनों मैच जीत लिये। भारत ने भी तीन मैच ही जीते। अमेरिका भी आयरलैंड को हरा दे। तो फिर भारत, अमेरिका, पाकिस्तान के 6-6 अंक होंगे और सुपर-8 में बेहतर रन रेट वाली दो टीमें प्रवेश करेंगी।