Afghanistan made history in T20 world cup

T20-WC: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, पहली बार विश्व कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

T20-WC: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में चल रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में अफगानिस्तान ने इतिहास रचते हुए पहली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अफगानिस्तान (Afghanistan) ने सुपर-8 के आखिरी मैच ने बांग्लादेश को लो स्कोरिंग मैच में 8 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अफगानिस्तान की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।
ये भी पढ़ेः T20-WC: बांग्लादेश को हरा टीम इंडिया ने रचा इतिहास, इस महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Pic Social Media

अफगानिस्तान (Afghanistan) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 116 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम महज 105 रनों पर ऑल आउट हो गई। बारिश के कारण 1 ओवर घटाकर बांग्लादेश की टीम को 114 रन का लक्ष्य दिया गया था।

अफगानिस्तान (Afghanistan) के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ओपनिंग करने उतरे। दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन एक धमाकेदार शुरुआत देने में नाकाम रहे। गुरबाज ने 55 गेंदों में 43 रन बनाए। तो वहीं, जादरान 18 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर आए अजमतउल्लाह जजई ने 10 रन बनाए। इसेक अलावा राशिद खान ने अंत में 10 गेंदों में 19 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए रिशाद हौसेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 3 विकेट अपने नाम किए।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः T20-WC: पैट कमिंस ने रचा नया कीर्तिमान, लगातार 2 हैट्रिक लेने वाले बने पहले गेंदबाज

बांग्लादेश ने अपने शुरुआती विकेट्स काफी जल्दी गंवा दिए। ओपनिंग करने उतरे तंजीन हसन 3 गेंद में 0 पर आउट हो गए। कप्तान नजमुल हसन शंतो और शाकिब अल हसन भी फ्लॉप रहे। शंतो 5 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं, शाकिब पहली ही गेंद पर विकेट दे बैठे। एक छोड़ से लिटन दास की ओर से अच्छी बैटिंग देखने को मिली। उन्होंने मोर्चा संभाले रखा और अंत तक टिके रहे। लेकिन जीत नहीं दिला सके।

अफगानिस्तान (Afghanistan) की इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 विश्व कप 2024 से बाहर हो गई। अफगानिस्तान की टीम का सामना अब सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका से होगा। यह मैच 27 जून को खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार मैच सुबह 6 बजे से शुरू होगा। तो वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और पिछले बार की टी20 विश्व कप विजेता टीम इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।