Surya Gochar

Surya Gochar: सूर्य गोचर की वजह से इन 4 राशियों पर बरसेगा अपार धन!

Yours राशि
Spread the love

जुलाई माह में सूर्य का राशि परिवर्तन कई राशियों के लिए बेहद शुभ फल लेकर आ रहा है।

Surya Gochar: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को यश, प्रसिद्धि और पिता के कारक ग्रह (Planet) के रूप में जाना जाता है। जुलाई माह में सूर्य का राशि (Sun Sign) परिवर्तन कई राशियों के लिए बेहद शुभ फल लेकर आ रहा है। 16 जुलाई 2025 को शाम 5:17 बजे सूर्य मिथुन राशि से निकलकर चंद्रमा की राशि (Moon Sign) कर्क में प्रवेश करेंगे। यह गोचर कुल चार राशियों के लिए धन, पदोन्नति और तरक्की के नए द्वार खोल सकता है।

Pic Social Media

इन 4 राशियों पर बरसेगा अपार धन

मेष राशि

सूर्य के गोचर से मेष राशि (Aries) के जातकों को विशेष लाभ होगा। कार्यों में सफलता मिलने के साथ ही नौकरी और कारोबार में तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे। प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी और जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। यह समय नए काम की शुरुआत के लिए उत्तम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Shani Sade Sati: अगले ढाई साल तक साढ़ेसाती और ढैय्या से परेशान रहेंगे ये राशि वाले!

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों को सूर्य के गोचर से संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है। घर का वातावरण खुशहाल रहेगा और आर्थिक दृष्टि से रुका हुआ धन प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। नौकरी और व्यापार में भी सफलता के संकेत हैं। परिवार में आपसी समझ और मधुरता बढ़ेगी, जिससे माहौल सकारात्मक बना रहेगा।

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए यह गोचर विशेष रूप से शुभ फलदायी रहेगा। भूमि और वाहन सुख मिलने के योग हैं। करियर में बड़ी उपलब्धियां हाथ लग सकती हैं। पैतृक संपत्ति का लाभ और वैवाहिक जीवन में प्रेम की वृद्धि होगी। भाई-बहनों से आर्थिक विवाद समाप्त होंगे और छात्र वर्ग को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर की इस दिशा में लक्ष्मी-कुबेर की लगाएं तस्वीर, धन की कमी नहीं होगी!

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय हर दिशा में सफलता दिलाने वाला रहेगा। धन-संपत्ति में वृद्धि के साथ ही आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। नौकरी और व्यवसाय में बड़ा लाभ मिलेगा। साथ काम करने वालों का सहयोग प्राप्त होगा। भौतिक सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी और घर में बीमार चल रहे सदस्य की सेहत में सुधार होगा।

Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।